एक ऐसा CM जो कम खर्च करने के लिए चार पहिया की जगह दो पहिया से किया था चुनावी प्रचार

एक ऐसा CM जो कम खर्च करने के लिए चार पहिया की जगह दो पहिया से किया था चुनावी प्रचार
मांडा- मई 1980 की भीषण गर्मी में कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने बांदा की तिंदवारी सीट पर बुलेट के पीछे बैठकर उपचुनाव में प्रचार किया था. ताकिे उनका चुनावी खर्च बच जाये. इलाहाबाद के मांडा निवासी राजेंद्र सिंह पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री वीपी सिंह एक ही गांव के थे. और उनके बेहद करीबी माने जाते थे. कहते हैं की वीपी सिंह उन्हें छोटा भाई मानते थे.

चुनावी खर्चा न करने का फैसला किया था
उन्होंने बताया कि जनवरी 1980 में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद उन्हें चुनाव लड़कर विधानसभा में पहुंचना जरूरी था. बांदा की तिंदवारी सीट पर मई में विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद से वह केवल चार बार इस सीट पर प्रचार करने पहुंचे, अधिक चुनावी खर्चा न करने का फैसला किया था. पेशे से किसान राजेंद्र सिंह ने बताया कि करीब 25 साल पहले मांडा से ग्रेटर नोएडा आ गए थे.


Share this story