दबंगई की हो गई हद मासूम से साफ़ कराया खेत से मल

दबंगई की हो गई हद मासूम से साफ़ कराया खेत से मल
लखनऊ - दबंगई गुंडई क़ुर पिछड़ापन अगर इसका नमूना देखना हो तो गोंडा की ओर रुख करिये राज्य राजधानी लखनऊ से 120 किलोमीटर दूर गोंडा जहा अपने पिछड़ेपन को लेकर जाना जाता है लेकिन मानसिकता व्वाही ठसक वाली सोच सामंतों वाली और कानून क्या होता है वे जानते ही नहीं । क्योंकि पुलिस का खौफ उनके दिमाग में नहीं कानून के हाथ उनके तक नहीं पहुचते इसीलिये । एक तरफ जब एक गरीब बच्चे को साथ बैठकर जिलाधिकारी अपने साथ खाना खिला रहे थे एक दूरी मिटाने का प्रयास कर रहे थे कि गोंडा की जो छवि लोगों के जेहन में है उसे प्रशासन के प्रयास से सकारात्मक बनाया जाये उसी समय एक खबर आई की दबंगों ने एक मासूम के साथ कहर बरपाया और ऐसा काम किया जिसे मानवता कभी भी इजाजत नहीं देता है । आज भी यहां सांमतों की व्यवस्था हावी है। एक ताजा मामले में दबंगों ने आठ साल के दलित बच्चे से दस बिस्वा खेत से जबरन मल उठवाया। बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने एक बाबू साहब के खेत में शौच कर दिया था। इतना ही नहीं मल उठवाने के बाद दबंगों ने बच्चे और उसके भाई को बुरी तरह से पीटा भी। पुलिस से शिकायत न कर सके, इसलिए चार दिनों तक घर भी घेरे रखा। मंगलवार को किसी तरह से एसपी दफ्तर पहुंचे बड़े भाई ने मामले की शिकायत करते हुये इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़ित विश्वनाथ पुत्र सरजू प्रसाद ने बताया कि बीती 10 जनवरी को छोटा भाई राघवेंद्र सिंह उर्फ मिस्टर के खेत में शौच के लिए चला गया था। इसी पर आरोपितों ने छोटे भाई अमरनाथ से पूरे खेत से उसके हाथों से मल उठवाया और पिटाई की। उसने बताया कि इस गलती पर उसने छोटे भाई को मारा भी कि क्यों उनके खेत में गये थे। इसी के बाद दबंग उसके घर चढ़ आये और बुरी तरह मारा भी। यह भी आरोप है कि तीन दिनों तक घेराबंदी किये रहे और शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी। परसपुर के गांव पुरैना के रहने वाले पीड़ित ने बताया कि स्थानीय थाने में खौफ के कारण नही गया। एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है। एसओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार की सुरक्षा की भी बात कही है।

Share this story