सीएम ने ओबीसी को लेकर दिया बड़ा ऐलान,विद्यार्थियों को दिया तोहफा

सीएम ने ओबीसी को लेकर दिया बड़ा ऐलान,विद्यार्थियों को दिया तोहफा

धर्मशाला- सिविल सेवा परीक्षा के लिए ओबीसी विद्यार्थियों को एचपीयू में मुफ्त कोचिंग दी जाएगी. अनुभवी शिक्षक यह कोचिंग देंगे, इससे उन्हें प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं में सहायता मिलेगी, ओबीसी विद्यार्थियों को प्रदेश विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में रहने की भी सुविधा दी जाएगी.

घर बनाने के लिए बढ़ाई गई राशि
बैठक में हुई चर्चा के आधार पर नीतियां और कार्यक्रम बनाने को कहा. सीएम ने संबंधित विभागों को ओबीसी समुदाय के लोगों की समस्याओं को तय समय में हल करने के लिए कहा. अन्य पिछड़ा वर्ग के बेघर परिवारों को घर बनाने के लिए अनुदान राशि बढ़ाई गई है.

राज्य स्तरीय बैठक में बड़ा खुलासा

यह एलान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बुधवार को धर्मशाला में अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड की राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए किया, वीरभद्र सिंह ने कहा कि ओबीसी समुदाय के वर्तमान आरक्षण को 18 से 27 प्रतिशत करने पर सरकार विचार कर रही है.


Share this story