बाहुबली अतीक ने कहा मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा

बाहुबली अतीक ने कहा मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा
लखनऊ -मैंने कई चुनाव लड़ा हे , पर ये चुनाव महत्वपूर्ण हे क्यूँकि की केंद्र सरकार बहुमत में हे लेकिन राज्यसभा में कमज़ोर हे और इस चुनाव से सांप्रदायिक शक्तियों को रोकना है ।यह कहना है बाहुबली नेता अतीक का जो समाजवादी पार्टी से टिकट के भी दावेदार हैं । उन्होंने कहा मेरा नाम नेता जी की लिस्ट में था पर मुख्यमंत्री जी की लिस्ट में किसी का नाम नही था , पर चैनल पर यही चला की अतीक का टिकट कटा , हमारा नाम बाहुबली और माफ़िया का नाम कहा जब हम कोर्ट और संविधान कहता हे और जनता चुनती हे वही बीजेपी ने संगीत सोम जैसे दंगा करने वाले के नाम पर चर्चा नही होती , हमारे मुख्यमंत्री की छवि बहुत अच्छी हे अगर कही हमारा टिकट मुख्यमंत्री ने घोषित किया तो आप उनके और उनके छवि पर निशान लगाएँगे आज हमको मुख्यमंत्री ने बुलाया हे पर में उनसे यही कहने जा रहा हु की में चुनाव में हिस्सा नही रहूँगा , में निर्दलीय भी लड़ा और जीता भी तब भी में नेता जी के साथ था और हमेशा रहूँगा मेरा विधायक बनना ज़रूरी नही बल्कि समाजवादी पार्टी की सरकार बने और मुख्यमंत्री दुबारा बने ! मैं मुख्यमंत्री से यही कहना जा रहा हूँ ! की में पार्टी जी चुनाव लड़ाऊँगा पर ख़ुद चुनाव नही लड़ूँगा ।

Share this story