रिलायंस जियो दे रहा अपने उपभोक्ताओं को यह खास ऑफर

रिलायंस जियो दे रहा अपने उपभोक्ताओं को यह खास ऑफर

नई दिल्ली -मात्र 100 रूपये चुकाकर रिलायंस जियो की फ्री सर्विस को आगे जून तक लागू रखा जा सकेगा । जियो को इस बात का दर है कि फ्री सर्विस के ख़त्म होते ही लोग इसका साथ छोड़ देंगे इसके लिए जियो ने 30 जून तक बढ़ने का फैसला लिया है । रिलायंस ने जियो फ्री 4जी सर्विस को 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि मुकेश अंबानी यूजर्स को एक बार फिर तोहफा देने के मूड में है। रिपोर्ट के अनुसार 31 मार्च के बाद तीन महीने के लिए 30 जून जियो कस्टमर्स इस फ्री ऑफर का लाभ ले सकेंगे। उन्हें फ्री कॉलिंग भी मिलेगी और डाटा भी। अब तक जियो ने अपने फ्री ऑफर के चलते 72.4 मिलियन कस्टमर्स बना लिए हैं। लेकिन अभी लोग जियो को सेकण्डरी नंबर की तरह यूज कर रहे हैं।

रेगुलर नंबर नहीं बन पाया जियो

रिलायंस जियो को लगता है कि जिस दिन लोग जियो के नंबर को अपने प्राइमरी नंबर की तरह यूज करने लगेंगे उस दिन उसका वास्तव में मार्केट बेस बन पाएगा इसके लिए मामूली सा 100 रूपये का चार्ज उपभोक्ताओं से लिया जा सकता है । जियो अभी तक प्राइमरी नंबर नहीं बन सका है। ऐसे में अगर फ्री ऑफर को बंद किया जाता है या यूजर्स से ज्यादा पैसे वसूले किए जाते हैं तो यूजर्स जियो का साथ छोड़ सकते हैं और अपने प्राइमरी नंबर पर स्विच कर सकते हैं। ऐसे में उसके हाथ से आधे यूजर निकल सकते हैं। ऐसे में जियो ऐसा रास्ता निकालना का सोच रही जिससे उसके दोनों काम हो जाएं। 4 जी उपलब्ध कराने वाली कंपनियों के लिए बड़ा चैलेन्ज जियो के ऑफर के चलते कई टेलिकॉम कंपनियों को अपने डाटा और वाइस सर्विस के रेट घटाने पड़े लेकिन जियो की बराबरी कोई नहीं कर सका।इसके बावजूद लोग अभी भी सबसे ज्यादा जियो का ही इस्तेमाल कर रहे हैं ।

कम्पटीशन में नहीं आ पा रही हैं कम्पनियाँ

जियो केवल 4जी सर्विसेज दे रही है और उसने दावा किया है कि उसकी किफायती सेवाओं के कारण लोग बड़ी संख्या में डाटा सर्विसेस का यूज करेंगे क्योंकि उसकी प्रॉडक्शन कॉस्ट उसकी प्रतिद्वंदियों के मुकाबले बेहद कम है। अगर यूजर्स को डाटा के लिए 100 रुपए चुकाने होंगे तो यह भी उनके लिए फ्री ऑफर जैसा ही होगा। जियो द्वारा अपनाई जा रही रणनीति से सबसे ज्यादा उसकी प्रतिद्वंदी कंपनियां परेशान हैं क्योंकि लाख प्रयास के बाद भी अभी तक नए उपभोक्ता नहीं जुड़ पा रहे हैं ।


Share this story