लड़के और लड़की शादी से पहले न करे ऎसी हरकत नही पड़ सकता है भारी

लड़के और लड़की शादी से पहले न करे ऎसी हरकत नही पड़ सकता है भारी
डेस्क-जो लोग शादी से पहले वो कर लेते हैं, उन्हें पछताना नहीं पड़ता है। वैसे तो कहावत मशहूर है कि शादी का लड्डू जिसने खाया वह पछताया, जिसने नहीं खाया वह पछताया। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शादी से पहले क्या करना है और कितने समय तक करना है देखा जाए तो आज के दौर में शादी करना किसी मुसीबत से कम नहीं। बदलते दौर में जो शादी के बाद होता था वह अब शादी से पहले होने लगा है। लेकिन फिर भी शादी के बाद बढ़ते तनाव के चलते तलाक के मामले बढ़ते जा रहे हैं। भारत में भी बढ़ते डिवोर्स केसेज को देखते हुए सोच-समझकर शादी करना ज्यादा सही है लेकिन शादी के लिए सही वक्त है ........

शादी से पहले दो साल करें इंतजार
इंडियाना यूनिवर्सिटी में एंथ्रोपॉलजिस्ट और ह्यूमन बिहेवियर एक्सपर्ट हेलेन फिशर, जो प्यार के कई पहलुओं पर दशकों से रिसर्च कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर आप शादी से पहले दो साल तक इंतजार करते हैं तो एक खुशनुमा और ताउम्र चलने वाली शादी के चांसेज बढ़ जाते हैं। फिशर ने कहा हाल में ही एक रिसर्च हुई थी जिसमें ऐसे कपल्स जो एक साथ रह रहे थे, उनसे पूछा गया कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की 67 परसेंट इस बात से डरे हुए थे कि वो तलाक को लेकर डरे हुए थे। उन्हें तलाक के लीगल और फायनेंशियल नतीजों के अलावा समाज में इज्जत कम होने का भी डर होता है....

इसलिए अगर शादी खुशहाल बनी रहेगी
तलाक का ये डर असल में लम्बी चलने वाली शादियों की वजह बन रहा है। क्योंकि लोग शादी करने से पहले एक-दूसरे को जानने में ज्यादा समय लगाने लगे हैं। और यही एक तरीका है जो दिमाग के उस हिस्से को एक्टिवेट करता है जो लॉजिकल डिसीजन मेकिंग और प्लानिंग के लिए जिम्मेदार हैं। फिशर ने प्यार के दिमाग पर पड़ने वाले प्रभाव पर खूब रिसर्च किया है। वह कहते हैं, “प्यार के साथ शुरुआती समय में दिक्कत ये है कि दिमाग का सबसे पुराना हिस्सा एक्टिवेट हो जाता है जो भूख इच्छाओं अपेक्षाओं और प्रेरणा से जुड़ा हुआ है।प्यार की इन्टेंस फीलिंग आपके पार्टनर के प्रति लॉजिकली सोचने की क्षमता खत्म कम होने लगती है। इसलिए ब्रेन को नई सिचुएशन और फीलिंग्स के साथ एडजस्ट करने के लिए और टाइम चाहिए होता है। ताकि आपको पता चल सके कि आप जिसे डेट कर रहे हैं, वो आपके लिए परफेक्ट है या नहीं। इसलिए अगर शादी खुशहाल बनानी है तो करिये कम से कम दो साल तक प्यार पर होम वर्क तब पहुंचिये शादी के नतीजे पर.........

Share this story