रात सोने से पहले लडकिया अपने चेहरे पर लगाएं ये चीज जिसे आपकी स्किन होगी सॉफ्ट

रात सोने से पहले लडकिया अपने चेहरे पर लगाएं ये चीज जिसे आपकी स्किन होगी सॉफ्ट
डेस्क-सर्दियों के मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखना पड़ता है। दिनभर में स्किन के कई सैल्स डैमेज हो जाते हैं और रात में कई नए सैल्स बनते हैं। ऐसे में रात में सोने से पहले चेहरे पर मॉइश्चराइज़र लगाकर सोना चाहिए जरूरी नहीं कि आप चेहरे के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें आप किचन में मौजूद चीजों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं खूबसूरत स्किन पाने के लिए रात को स्किन पर नैचुरल लोशन लगाएं।

बस ऐसे करे उपाए
1. नारियल तेलनारियल तेल त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। रात को सोने से पहले इसे अपनी स्किन पर लगाएं। इससे त्वचा की नमी बरकरार रहती है।

2. गुलाबजल और ग्लिसरीनगुलाबजल और ग्लिसरीन को मिलाकर अपने स्किन पर लगाएं। रोजाना इसका इस्तेमाल करने से स्किन सॉफ्ट होती है।

3. दूध और गुलाबजलसोने से पहले 3 चम्मच दूध और 2 चम्मच गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। कॉटन की मदद से इस पेस्ट को स्किन पर लगाएं। इससे स्किन में मौजूद गंदगी साफ होगी।

4. शहदसर्दी में त्वचा रूखी हो जाती है। एेसे में शहद का इस्तेमाल करें। शहद को स्किन पर लगाएं और बाद में गुनगुने पानी से धो लें।

5. दहीदही स्किन को सॉफ्ट बनाने में मददगार है। सोने से पहले अपने चेहरे पर दही को लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें।


Share this story