दोबारा वर्जिन बनने के लिए डॉक्टरों का सहारा लेती हैं लड़कियां

दोबारा वर्जिन बनने के लिए डॉक्टरों का सहारा लेती हैं लड़कियां

डेस्क - लड़कियां और महिलाएं हिमनप्लास्टी (वजाइनल सर्जरी) अब ज्यादा करा रही हैं......

हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में रहने वाली हेमंथा कुछ महीने पहले अपनी बेटी को लेकर एक प्लास्टिक सर्जन के पास गईं. वह चाहती थीं कि डॉक्टर उनकी बेटी के हिमन को ठीक कर दे.हिमनप्लास्टी एक तरह का ऑपरेशन है जो महिलाओं के प्राइवेट पार्ट की झिल्ली (हिमन) को रिपेयर करने के लिए किया जाता है.

  • हेमंथा की बेटी बैडमिंटन प्लेयर है. हो सकता है खेल के दौरान शायद उनका हेमन टूट गया हो.हेमंथा का कहना है कि, 'मैंने अपनी बेटी की हिमनप्लास्टी कराई. मुझे लगा था कि शादी के बाद शायद उसका पति ये ना सोचे कि वह कुंआरी नहीं है।
  • अगर ऐसा होता, तो उसकी शादी में मुश्किलें आतीं.'वहीं इस ऑपरेशन को करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि काफी संख्या में युवा महिलाएं हिमनप्लास्टी करवा रही हैं. इस ऑपरेशन में 40 मिनट लगते हैं. इसके द्वारा टूट चुकी हिमन झिल्ली को दोबारा बना दिया जाता है.
  • सनशाइन अस्पताल में प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर भवानी प्रसाद ने बताया कि उनके पास साल भर में करीब 50 ऐसे मामले आते हैं. पहले इस तरह के ऑपरेशन करवाने के लिए सालाना बस 2 से 3 महिलाएं आती थीं.
  • डॉक्टर प्रसाद बताते हैं, 'हमारे समाज में महिलाएं सोचती हैं कि हिमन को फिर से बनवाना शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत के लिए बेहद जरूरी है. उन्हें लगता है कि भले ही उनका होने वाला जीवनसाथी कितने भी आधुनिक विचारों का हो, लेकिन फिर भी वह अपनी एक कुआंरी पत्नी ही चाहता है.

Share this story