और गुस्से में दे मारे आरबीआई के गेट पर 25000 के नोट

और गुस्से में दे मारे आरबीआई के गेट पर 25000 के नोट

नई दिल्ली-आरबीआई के रवैये से नाराज एक महिला ने 25000 के पुराने नोट आरबीआई के गेट पर ही गुस्से में फेंक दिए और कहा कि हमारा परिवार हर साल भारत आता है। हमारे पास कुछ भारतीय नोट हैं जिन्हें हम बदलना चाहते हैं लेकिन हमें आरबीआइ में जाने की अनुमति नहीं मिली। नोटबंदी की जटिल प्रक्रिया के चलते और प्रवासी भारतीयों के पास समय की कमी के चलते उन्हें काफी समस्या झेलनी पड़ रही है ।

-खबर यहाँ तक है कि लंबी जातारों में लगे लोगों को अधिकारियों से मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है ।

- आरबीआइ के बाहर 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट बदलवाने के लिए एनआरआइ भी कतार में लग रहे हैं। लेकिन नोट बदलवाने की कड़ी शर्तों के चलते अधिकतर लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है।

-9 नवंबर से पहले विदेश में होने की जानकारी सहित पेन कार्ड व अन्य दस्तावेज मांगे जा रहे हैं।

-एयरपोर्ट पर भी नोट बदलने संबंधी प्रक्रिया नहीं बताई जा रही है। ऐसे में सीधे आरबीआइ पहुंचने वाले प्रवासी भारतीय नोट नहीं बदलवा पा रहे हैं।


Share this story