इस फोन में क्या है ज़बरदस्त ख़ास, किस कम्पनी का है ये मोबाइल-जानिये

इस फोन में क्या है ज़बरदस्त ख़ास, किस कम्पनी का है ये मोबाइल-जानिये
डेस्क - ताइवान की मोबाइल निर्माता कंपनी आसुस अपने जेनफोन 3 सीरिज का नया फोन जेनफोन 3एस मैक्स 7 फरवरी को वेब स्ट्रीमिंग के द्वारा लॉन्च किया..... नए साल में कंपनी की यह पहली लॉन्चिंग होगी.....

जेनफोन 3एस मैक्स में सबसे नए एंड्रायड नूगा 7.0 (जेनयूआई 3.0) ऑपरेटिंग सिस्टम को डाला गया है.जेनफोन 3एस मैक्स में ऑक्टाकोर 64 बिट प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम है जिसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.....

इसकी बॉडी पूरी तरह मेटल की बनी है. इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी है. फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.....

जेनफोन 3एस मैक्स के फ्रंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो केवल .5 सेकंड में फोन को अनलॉक करता है. स्मार्टफोन में बॉटम फायरिंग मोनो स्पीकर भी है. यह स्मार्टफोन दो रंगों ब्लैक और गोल्ड में उपलब्ध होगा.फोन की दमदार बैटरी की वजह से यूजर लगातार इस पर गेम खेल सकते हैं वीडियो देख सकते हैं. इस स्मार्टफोन का 13 मेगापिक्सल कैमरा तेजी से फोकस करता है और बहुत शानदार तस्वीरें खींचने में सक्षम है.

Share this story