सेंसेक्स छू सकता है 39 हजार का लेवल

सेंसेक्स छू सकता है 39 हजार का लेवल
डेस्क - सेंसेक्‍स इस साल दिसम्‍बर तक 39 हजार का स्‍तर छू सकता है। ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म मार्गन स्‍टेनली ने अपनी रिसर्च रिपार्ट में कहा है कि बुल केस सिनेरियो में यह स्‍तर देखा जा सकता है। मोर्गन स्‍टेनली ने कहा कि शेयरों को लेकर डोमेस्टिक ऐपेटाइट लगातार बना हुआ है।

- बुल केस में टार्गेट 39000 (30 फीसदी संभावना)
- बेस केस में टार्गेट 30000 (50 फीसदी संभावना)
- बीयर केस में टार्गेट 24000 (20 फीसदी संभावना)

मार्गन स्‍टेनली की रिसर्च रिपोर्ट में रिदम देसाई और शीला राठी ने कहा है कि कार्पोरेट की तरफ से लगातार अच्‍छे डिविडेंड की घोषणा की जा रही है। साथ ही कंपनियां बायबैक भी कर रही हैं। इसके अलावा कंपनियों को खरीदने और अधिग्रहण करने की संख्‍या में भी बढ़त दिख रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे अच्‍छी बात है कि आम लोगों की तरफ से शेयर बाजार में निवेश बढ़ रहा है। साथ ही ग्रोथ में बढ़त के सा‍थ साथ इमर्जिंग मार्केट की तुलना में भारत में शेयरों का वैल्‍यूएशन रीजनेवल है।


Share this story