पालीटेक्निक छात्र की हत्या, दोस्त पर हत्या का आरोप !

पालीटेक्निक छात्र की हत्या, दोस्त पर हत्या का आरोप !

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना नवाबगंज के अन्तर्गत छात्र शव बैराज के कटरी इलाके में मिला।शव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करते हुए परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप के आधार पर दोस्त को हिरासत में ले लिया और पूछतांछ शुरू कर दी।नवाबगंज में रहने वाले रामानन्द रोडवेज विभाग में कार्यरत है। बेटा सुनील (18) पालीटेक्निक में प्रथम वर्ष का छात्र था।

  • छात्र बीते छह तारीख को घर से लापता हो गया था। सात तारीख को परिजनों ने बेटे की नवाबगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
  • पुलिस के साथ परिजन बेटे की तलाश में जुटे थे। इसी बीच परिजनों को बैराज के रामपुर कटरी में एक युवक के शव होने की जानकारी मिली।
  • जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त लापता बेटे के रूप में की।
  • पालीटेक्निक छात्र की हत्या की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अन्जन कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
  • मृतक छात्र के परिजनों ने बेटे की हत्या इलाके में रहने वाले दोस्त अरविन्द द्वारा किए जाने का आरोप लगाया।
  • आरोप के आधार पर पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लेकर पूछतांछ शुरू कर दी गई।
  • इंस्पेक्टर ने बताया कि छात्र की हत्या कुल्हाड़ी या किसी धारदार हथियार से गले व सिर पर कई वार करने से की गई है।
  • प्रथम दृष्टया दोस्त से रूपये के लेनदेन व युवती के प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है
  • ।कई बिन्दुओं पर घटना की जांच की जा रही है।
  • फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए हत्या के पीछे का कारण जानने की कोशिश की जा रही है।
  • मृतक पालीटेक्निक छात्र सुनील के परिजनों ने बताया कि अरविन्द बेटे का बचपन का दोस्त है।
  • दोनों में ऐसे मित्रता थी कि एक साथ घूमने जाना, घर पर एक साथ खाना खाने के साथ-साथ रहन-सहन भी एक जैसा था। लेकिन अचानक ऐसी कौन से बात हो गई जो अरविन्द ने अपने बचपन के दोस्त की निर्मम हत्या कर दी।

Share this story