आ रही है अखिलेश यादव की फिल्म मोदी बने खलनायक देखे ट्रेलर

आ रही है अखिलेश यादव की फिल्म मोदी बने खलनायक देखे ट्रेलर
डेस्क - अखिलेश यादव अब फिल्म में डायलाग बोलते नजर आयेंगे और यहाँ नया लुक पूरी तरह से रईस फिल्म के रीमेक के रूप में होगा | यह फिल्म 17 मार्च 2017 को होगी जिसमे किरदार अखिलेश यादव के साथ मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव भी होंगे स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर सीएम की पत्नी सांसद डिम्पल यादव नजर आयेंगी | यह फिल्म पूरी तरह से बनकर तैयार है और यह भी माना जा रहा है युवाओं के बीच में यह काफी लोकप्रिय होगी
|
हालाकि मोदी को कहते दिखाया गया है, ‘ज्यादा ऊंचा मत उड़, कट जाएगा। दरअसल, फैजान सिद्दकी ने रईस फिल्म के ट्रेलर में बदलाव करते हुए उसमें शाहरुख की जगह अखिलेश को रखा है और पीएम नरेंद्र मोदी को भी इस ट्रेलर में डाला है। विभिन्न माध्यमों से लिए गए वीडियो में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अखिलेश यादव की पत्नी ङ्क्षडपल यादव, उनके चाचा शिवपाल यादव आदि को इस ट्रेलर में रखा गया है। इसमें अखिलेश को हीरो दिखाया गया है, जो एक साथ कई मोर्चे पर संघर्ष करते दिखाए गए हैं। उनके हिस्से कुछ ऐसे डायलॉग रखे गए हैं, जो उन्हें पीएम मोदी से ऊपर रख सके। सोशल मीडिया के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए इस फिल्म को भी माना जा रहा है कि अखिलेश समर्थक इसे वायरल कर सकते हैं इस विडियो का आलम यह है कि फैजान के इस वीडियो को अबतक 2.5 लाख लोग देख चुके हैं। इसे 2.45 मिनट के इस बदले हुए ट्रेलर की शुरुआत अखिलेश के डायलॉग से होता है, जिसमें आवाज शाहरुख की है। इसके बाद मोदी की आवाज को अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी से मिलाया गया है।
चुनावी भाषणों को डायलाग के जरिए तंज कसा जा रहा है
इस पर शाहरुख की आवाज में अखिलेश कहते हैं, ‘अगर कटने का डर होता, तो पतंग नहीं चढ़ाता, फिरकी पकड़ता।’ यूपी के चुनावी माहौल को ध्यान में रखते हुए इस वीडियो में फिल्मी डायलॉग के जरिए नेताओं का एक-दूसरे पर हमला करते हुए दिखाया गया है। इसी तरह के एक अन्य दृश्य में राहुल गांधी को अखिलेश यादव के साथ दिखाया गया है, लेकिन यह केवल एक झलक मात्र है और फिर यह वीडियो आगे बढ़ जाता है। इसके बाद अखिलेश का एक अन्य डायलॉग सामने आता है। वे कहते हैं ‘अम्मी जान कहती थी कि कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता’। इसके बाद मोदी आते हैं और कहते हैं ‘जिसको तू धंधा बोलता है न वो क्राइम है, इसको बंद कर दे बर्ना सांस लेना मुश्किल कर दूंगा’। वीडियो के अंदर दूसरा दृश्य आता है और अखिलेश यादव का डायलॉग आता है। वे कहते हैं ‘मेरी सांस तो रोक लोगे... लेकिन इस हवा को कैसे रोक पाओगे’। इस वीडियो में अखिलेश यादव को भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने परिवार से संघर्ष करते भी दिखाया गया है। इसमें उनके चाचा शिवपाल यादव उन्हें चुनौती देते हैं, जिनके चेहरे को एक पुलिस अधिकारी के चेहरे से मिलाकर, बिगाड़ दिया गया है। शिवपाल यादव अपने भाई मुलायम के कान में बोलते हैं, आप हमको कहीं भी ट्रांसफर कर दो... मैं रईस को नहीं छोड़ूंगा।’ इस तरह से इस वीडियो में अखिलेश यादव को हीरो बनाकर उनके पक्ष में प्रचार किया गया है। इस वीडियो को पहले फैजान ने अपने पेसबुक पेज पर डाला जिसे समाजवादी पार्टी ने लाइक किया और फिर यह धीरे-धीरे वायरल हो गया। इसे अभी तक 2.5 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है।

Share this story