आ गई A.C लगी जेकेट, अब नहीं लगेगी गर्मी

आ गई A.C लगी जेकेट, अब नहीं लगेगी गर्मी
डेस्क - जब आप गर्मी के मौसम में सड़कों पर पैदल चलते है तो आप उस समय पसीने से भीग जाते है, पर अब पसीने में भीगने की कोई ज़रुरत नहीं क्युकी पूर्ण स्वदेशी खादी भंडार ने एक ऐसा जैकेट लांच किया है जिसमें तापमान घटाने-बढ़ाने की सुविधा है. केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीटर पेज से खादी भंडार के बनाए इस जैकेट को ट्वीट किया है.... इस खादी के जैकेट में क्लाइमेट गियर लगा है. टेक्नोलॉजी में कपड़े का तापमान घटाने-बढ़ाने की सुविधा होती है. इसके लिए इस जैकेट में एक रिमोट लगा होता है. रिमोट जेब में रखा होता है. पहनने वाले को अगर कभी गर्मी का अहसास हो तो वह जेब में हाथ डालकर रिमोट से जैकेट का तापमान घटा सकता है. ठीक उसी तरह सर्दी में रिमोट की मदद से जैकेट का तापमान बढ़ाया जा सकता है. हालांकि खादी भंडार की ओर से अभी तक इस जैकेट की कीमत नहीं बताई गई है.

Share this story