कभी देखी है 375 किलोमीटर की मानव श्रृंखला, आखिर क्यों बनाई गई- देखें

कभी देखी है 375 किलोमीटर की मानव श्रृंखला, आखिर क्यों बनाई गई- देखें
लखनऊ -राजधानी लखनऊ से 120 किलोमीटर दूर जनपद गोंडा ने आज इतिहास रच दिया । इन्टरनेट के आंकड़ों के अनुसार मतदाता जागरूकता के लिये इतनी बड़ी मानव श्रंखला बनाये जाने का कोई प्रमाण नहीं है ।
हो सकता था कि गोंडा जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए किया गया प्रयास आज ग्लोबल मैप पर होता लेकिन गिनीज द्वारा जो एडमिशन फीस थी उसे भर पाने की स्थिति गोंडा जिला प्रशासन की नहीं थी । लेकिन प्रशासन के इस प्रयास ने जिले की तस्वीर बदल न बदले लेकिन तक़दीर बदलने के प्रयास को गोंडा सहित प्रदेश में सराहा जरूर जा रहा है
स्कूली बच्चों ने भी जागरूकता में बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा
जिला प्रशासन द्वारा किये गए प्रयास को सफल बनाने के लिए स्कूली बच्चों ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया
स्कूली बच्चे छोटे हो या बड़े इन सबका उत्साह भी ऐसा था जो देखने लायक था । न धूप की चिंता न प्यास बस एक लगन की लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना है
अब देखना यह है कि प्रशासन और बैवहों के इस कदम का जिन्दा की जनता किस तरह से लेती है और वोटिंग प्रतिशत जो 55 प्रतिशत तक पिछले बार रहा है उसमें कितना इजाफा होता है ।
नीचे देखें हमारे Senior Correspondent सौरभ शुक्ल की ये रिपोर्ट

Share this story