अब टीवी पर ले सकेंगे फेसबुक का मजा

अब टीवी पर ले सकेंगे फेसबुक का मजा

डेस्क - सोशल नेटवर्किंग साईट #Facebook अपने यूजर्स के लिए एक नया ऐप लेकर आ रहा है. जिससे यूजर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो टीवी पर भी देख सकेंगे.

  • फेसबुक ये नया ऐप एप्पल टीवी, अमेजन के फायर टीवी और सैमसंग स्मार्ट टीवी के लिए पेश करेगा. फेसबुक के वाइस-प्रेसिडेंट डैन रोज ने कहा, 'इस सोशल साइट पर रोज लाखों वीडियोज पोस्ट होते हैं. लोग इन्हें देखना चाहते हैं. लेकिन अक्सर टाइमलाइन स्क्रॉल करते हुए उनके पास इतना वक्त नहीं होता. ये नया ऐप इसमें मदद करेगा.
  • उन्होंने कहा फेसबुक यूजर्स फोन या कंप्यूटर पर अपने वीडियोज सेव कर सकते हैं. इसके बाद नए ऐप के जरिए उन वीडियोज को बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं. इसका लुत्फ लेने के लिए आपके पास फेसबुक अकाउंट होना चाहिए. इतना ही नहीं इसके जरिए आप दोस्तों के शेयर किए हुए वीडियो या लाइव वीडियो को भी टीवी पर देख सकेंगे. ये ऐप वीडियो फीड्स देगा.
  • फेसबुक धीरे धीरे 'मोबाइल फर्स्ट' से 'मोबाइल फर्स्ट' मीडिया कंपनी में बदल रहा है. पिछले कुछ महीनों में फेसबुक ने वीडियो सेगमेंट के लिए बहुत सारी सर्विसेज शूरू की है. फेसबुक फरवरी 2004 में लॉन्च हुआ था. मौजूदा समय में दुनियाभर में फेसबुक के 1.86 बिलियन यूजर हैं.

Share this story