IPL-10 ; 5 अप्रैल से चौकों-छक्कों की बरसात 47 दिनो तक चलेगी

IPL-10 ; 5 अप्रैल से चौकों-छक्कों की बरसात 47 दिनो तक चलेगी

नईदिल्ली--BSSI ने IPL के दसवें संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस साल भी IPL में 8 टीमें खेलेंगी। 47 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के त्यौहार में कुल मैच खेले जाएंगे। इस सीजन का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच 5 अप्रैल को हैदराबाद में खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला 21 मई को हैदराबाद में ही खेला जाएगा...


IPL के दसवें संस्करण के दौरान 10 अलग-अलग स्थानों पर मैचों का आयोजन किया जाएगा। इस बार IPL टीम किंग्स इलेवन पंजाब के अधिकतर मैचों का आयोजन इंदौर के होलकर स्टेडियम में किया जाएगा। पिछले 9 सीजन में किंग्स इलेवन के होमग्राउंड रहे मोहाली में मोहाली स्टेडियम में मात्र प्रिटी जिंटा की टीम केवल 4 मैच खेलेगी। पिछली बार इंदौर में IPL मैच का आयोजन साल 2016 में हुआ था


Share this story