मंत्री गायत्री प्रजापति समेत सात लोगों के खिलाफ पर मुकदमा दर्ज

मंत्री गायत्री प्रजापति समेत सात लोगों के खिलाफ पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ -- सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद आखिरकार पुलिस ने रेप पीड़िता मामले में मंत्री गायत्री प्रजापति समेत सात लोगों के खिलाफ लखनऊ के थाना गौतमपल्ली में आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बात की पुष्ठि खुद सूबे के एडीजी एलओ दलजीत चौधरी ने की है। दलजीत चौधरी ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद विधिक राय लेने के बाद ही थाना गौतमपल्ली में आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

बता दे इस मामले में जनपद चित्रकूट की एक पार्षद ने मंत्री गायत्री समेत उनके गुर्गों पर सामूहिक बलात्कार के साथ ही बेटी के साथ भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले की शिकायत पीड़िता ने जनपद स्तर से लेकर सूबे के पुलिस अधिकारियो से की थी लेकिन मंत्री के दबाव के चलते आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया था। हालांकि इस मामले में सीबीसीआई की जाँच चल रही थी लेकिन इस जाँच से महिला संतुष्ठ नही थी जिसके चलते आरोपियों को सज़ा दिलाने के पीड़िता को सुप्रीम कोर्ट की मदद लेनी पड़ी थी। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाते हुए इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था। इस आदेश का पालन करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने विधिक राय लेने के बाद मौजूदा परिवहन मंत्री गायत्री प्रजापति समेत 7 लोगों के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, अशोक तिवारी, पिंटू सिंह, विकास वर्मा, चंन्द्र पाल, रूपेश और आशीष शुक्ला के खिलाफ थाना गौतमपल्ली में अपराध संख्या 29/11 आईपीसी की धारा 376 D महिला के साथ गैंग रेप , 376/511 महिला की बेटी के साथ रेप का प्रयास, 504,506 और 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो चुका है। इन्ही धाराओं के आधार पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।


Share this story