एक तरफ सीएम की वोट देने की अपील दूसरी तरफ शिवपाल पर पत्थर फेंके जाने की खबर

एक तरफ सीएम की वोट देने की अपील दूसरी तरफ शिवपाल पर पत्थर फेंके जाने की खबर

लखनऊ -एक तरफ सीएम अखिलेश यादव लोगों से प्रदेश के विकास के लिए वोट देने की अपील कर रहे थे वहीँ उनके चाचा और कभी कद्दावर मंत्री रहे शिवपाल यादव पर पत्थर फेंके जा रहे थे ।

यूपी के जसवंतनगर में पत्थरबाजी के दौरान मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव के घायल होने की भी खबर आई। हालांकि, स्थानीय अधिकारियों ने ऐसी किसी भी घटना होने से इंकार किया है।

  • यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक लखनऊ में 20.43% और कानपुर में 20.68% वोटिंग हो चुकी है।
  • सुबह 11 बजे तक इटावा में 26.37 फीसदी मतदान हुआ। इससे पहले दस बजे तक पूरे प्रदेश में 14 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं, एक घंटे पहले सुबह नौ बजे तक 69 सीटों पर 12 फीसदी मतदान हुआ। सीएम अखिलेश यादव ने सैफई में वोटिंग की तो बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी वोट डाला।
  • मतदान के समय नौजवानों से लेकर बुजुर्गों तक वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं। बता दें कि इस चरण में उत्तर प्रदेश के मध्य क्षेत्र के 12 जिलों की 69 सीटों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान चल रहा है।
  • इस चरण में जहाँ भी चुनाव हो रहे हैं वहां सपा का दबदबा रहा है ।
  • तीसरे चरण के चुनाव को राजनाथ सिंह और अखिलेश यादव का इम्तिहान माना जा रहा है क्योंकि राजनाथ सिंह के संसदीय निवार्चन क्षेत्र लखनऊ और अखिलेश यादव के पैतृक जिले इटावा और उसके आसपास के क्षेत्रों में चुनाव हो रहा है।
  • इस चरण में लोगों की सबसे अधिक निगाहें इटावा के जसवंतनगर और लखनऊ कैन्ट क्षेत्र पर है, क्योंकि इटावा की जसवंतनगर सीट से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव और लखनऊ कैन्ट क्षेत्र से यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव चुनाव मैदान में हैं। अपर्णा के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ रही हैं।

Share this story