IPL-10 में इन खिलाडियों पर हुए धनवर्षा जानिए किस किस पर

IPL-10 में इन खिलाडियों पर हुए धनवर्षा जानिए किस किस पर

नईदिल्ली-IPL-10 के लिए खिलाड़ियों की नीलमी के दौरान जहां एक तरफ इरफान पठान और इशांत शर्मा जैसे दिग्गज नामों को पहली बार में खरीद दार नहीं मिले, वहीं कई नए नामों को टीमों ने हाथोंहाथ लिया। इन युवा चेहरों पर फ्रेंचाइजी ने जमकर धनवर्षा की और कई खिलाड़ी करोड़ों में बिके। जानिए किन खिलाड़ियों को बोली ने किया सबसे ज्यादा हैरान......

अनिकेत लंब

राजस्थान के लिए रणजी क्रिकेट खेलने वाले अनिकेत चौधरी का बेस प्राइस 10 लाख रुपए का था। हैरत में डालते हुए रॉयल चैलेंजर्स ने अनिकेत को 2 करोड़ रुपए में खरीदा।अनिकेत लंब कद के खिलाड़ी हैं, जिनका इस्तेमाल भारत ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी ने निपटने के लिए कर रही है.....

मनप्रीत गोनी

33 वर्षीय मनप्रीत गोनी को धोनी की खोज कहा गया था। लाइमलाइट में आने के बाद गोनी बहुत जल्द गुमनामी में खो गए। पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर रहे गोनी को 60 लाख रुपए में गुजरात लायंस ने खरीदा। गोनी कई साल बाद आईपीएल में नजर आएंगे.....

एकलव्य द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को सनराइजर्स हैदराबाद ने 75 लाख रुपए में खरीदा। हालांकि द्विवेदी की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा रहा है। टी-20 में भी एकलव्य की औसत 35 से ज्यादा है, जो टी-20 के हिसाब से काफी अच्छी है.....

कृष्णप्पा गौतम

कर्नाटक प्रीमियर लीग में प्रभावशाली खेल दिखाने वाले के गौतम को मुंबई ने 2 करोड़ की भारी-भरकम कीमत पर मुंबई इंडियंस ने अपने खेमे में शामिल किया। 28 वर्षीय गौतम एक ऑलराउंडर के रूप में रोहित शर्मा की मदद करेंगे। टी-20 में गौतम का स्ट्राइक रेट 160 से अधिक का है और इकोनॉमी 7 के आसपास ही है......


Share this story