चुम्बक की तरह धन को खींचता है यह पौधा

चुम्बक की तरह धन को खींचता है यह पौधा

डेस्क -धन पाने की चाहत किसे नहीं होती है इसके लिए काम करने के अलावा भी विकल्पों पर लोग बड़ी तेजी से भागते हैं और इसमें सबसे जयादा आकर्षण बढ़ रहा है चाइनीज पौधों का | बड़ी तेजी मसे इसे अपनाया जा रहा है | वैसे तो भारत में मनी प्लांट बहुत पहले से प्रचलित है लेकिन अब इसकी जगह नए पौधों ने भी अपनी जगह बनान शुरू कर दिया है | बस अंतर इतना है कि इसे वास्तु शास्त्र से जोड़ दिया गया है | क्योंकि भारत में वास्तु शाष्त्र का प्रचालन काफी पुराना है और इसी को शामिल करते हुए फेन्शुई का मिश्रण किया गया है |फेंगशुई में जहा चाइनीज सामानों का पहले प्रचालन किया गया अब उसमे पौधे भी शामिल कर दिए गए हैं | और जब धन कमाने की बात हो तो जाहिर सी बात है कि इसमें चाइनीज पौधे तो शामिल होंगे ही |इसमें सबसे तेजी के साथ जो पौधा भारतीय परिवेश में अपनी जगह बनाता जा रहा है उसका नाम है "क्राशुला" आइये देखें क्या है इसकी खासियत

  • वास्तु शास्त्र की तरह ही फेंग शुई पॉजिटिव यानी कि सकारात्मक ऊर्जा को खींचने का काम करता है।
  • बुरी ऊर्जा को दूर कर, अच्छी ऊर्जा लाने के लिए फेंग शुई का इस्तेमाल होता है।
  • इसके अलावा धन, सुख, संपत्ति पाने के लिए भी इस विधा में कई उपाय दर्ज हैं। आज हम आपको धन पाने के लिए फेंग शुई का एक तरीका बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपको अधिक कुछ नहीं करना, केवल एक पौधा लाकर घर में स्थापित करना है।

  • जी हां... फेंग शुई की नजर में ऐसा भी एक पौधा है जिसे केवल घर में रख देने मात्र से यह धन को अपनी ओर खींचता है। इस पौधे को “क्रासुला” कहते हैं।यह एक फैलावदार पौधा है, जिसकी पत्तियां चौड़ी होती हैं लेकिन हाथ लगाने से मखमली एहसास होता है।
  • इस पौधे की पत्तियों का रंग ना तो पूरी तरह से हरा होता है और ना ही पूरी तरह से पीला। यह दोनों रंगों से मिश्रित पत्तियां हैं। लेकिन अन्य पौधों की पत्तियों की तरह कमजोर नहीं होतीं जो हाथ लगाते ही मुड़ या टूट जाएं।
  • सबसे अच्छी बात यह है कि यह पौधा अधिक देखभाल भी नहीं मांगता। अगर आप 2-3 दिन बाद भी इसे पानी दें, तब भी यह सूखेगा नहीं। यह पौधा घर के भीतर छांव में भी पनप सकता है। क्रासुला का पौधा अधिक जगह भी नहीं लेता। आप इसे छोटे-से गमले में भी लगा सकते हैं।

  • अब यदि बात करें तो इस पौधे के इस्तेमाल से धन प्राप्ति की, तो फेंग शुई की राय मंइ यह पौधा अच्छी-ऊर्जा की तरह धन को भी घर की ओर खींचता है। इस पौधे को घर के प्रवेश द्वार के पास ही लगाएं। जहां से प्रवेश द्वार खुलता है उसके दाहिनी ओर इसे रखें।
  • कुछ ही दिनों में यह पौधा अपना असर दिखाना शुरू कर देगा।


Share this story