कुतिया महारानी माँ का रहस्यमयी चमत्कारी मंदिर; देखे ये विडियो

कुतिया महारानी माँ का रहस्यमयी चमत्कारी मंदिर; देखे ये विडियो

बुंदेलखंड-कुतिया महारानी नाम का ये मंदिर अपने आप में लोगो को हैरत में डालने के लिए काफी है और ये सोचने के लिए मजबूर करने वाला है की आखिर ये कुतिया महारानी का मंदिर है क्या तो आइये आज हम आपको बताते है इस रहस्यमयी मंदिर के बारे में जो की बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी जनपद में स्थित रेवन व ककवारा गांवों के बीच लिंक रोड पर मौजूद है! कुतिया महारानी मां के इस मंदिर में एक काली कुतिया की मूर्ति स्थापित की गई है! और वहा के लोगो की इसमे बहूत अधिक आस्था है! इस मंदिर में रोजाना सैकड़ो लोग पूजा करते है जो अपने आप में अद्भुत है! ये एक प्रमुख आस्था का केंद्र है! श्रद्धालु इस मंदिर में सुख-समृद्धि और परिवार की खुशहाली की प्रार्थना भी करते है....

झांसी में स्थित मऊरानीपुर के गांव ककवारा और रेवन के बीच तकरीबन 2 किलोमीटर की दूरी है! और दोनों गांवों को जोड़ने वाली लिंग रोड पर एक चबूतरा भी बना है जो सड़क के किनारे है और उसी चबूतरे पर एक छोटा सा मंदिर के आकार का मठनुमा मंदिर बना है इस मंदिर में स्थित काली कुतिया की मूर्ति स्थापित है और उसके चारो तरफ लोहे की जालिया भी लगी है जिससे की कोई इसे नुकसान नहीं पंहुचा सके! यहां पूजा इत्यादी करके प्राथना करते है और फिर अपने घर को लौट जाते है


Share this story