iPhone-Android में बंद हुआ whatsapp

iPhone-Android में बंद हुआ whatsapp

डेस्क - बहुचर्चित ऑनलाइन मैसेजिंग एप 'वॉट्सऐप' ने कई स्मार्टफोन में काम करना बंद कर दिया है। इस बात का ऐलान उसने पिछले साल ही कर दिया था। जिन भी ग्रहकों ने वॉट्सऐप के नए वर्जन को फोन में अपग्रेड नहीं किया है, अब उनमें ये ऐप काम नहीं करेगा। वॉट्सऐप, पिछले साल दिसंबर में ही पुराने फोन के साथ अनुकूलता खत्म कर चुका है।

वॉट्सऐप ने आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए किसी भी आईफोन 3जीएस और आईओएस 6 पर काम करना बंद कर दिया है। इसके अलावा एंड्रॉयड 2.1 या 2.2 पर चलने वाले फोन और टेबलेट्स पर भी वॉट्सऐप नहीं चलेगा। साथ ही विंडो 7 पर भी ये ऐप अब नए साल से काम करना जल्द ही बंद कर देगा। अगर आप अब भी विंडो 7 का प्रयोग कर रहे हैं, तो आपको इस सेवा के प्रयोग के लिए अपने उपकरण को जल्द से जल्द अपडेट करना होगा।

हालांकि ब्लैकबेरी और नोकिया के कुछ पुराने हैंडसेट्स में वॉट्सऐप काम करता रहेगा। ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, नोकिया एस40 और नोकिया एस60 पर 30 जून, 2017 तक आप वॉट्सऐप चला सकते हैं। दुनियाभर में इस सबसे प्रचलित मैसेजिंग ऐप के एक अरब से भी ज्यादा यूजर्स हैं।


Share this story