देखिये कहाँ कहा मोदी ने यहाँ तो चोरी का भी टेंडर होता है

देखिये कहाँ कहा मोदी ने यहाँ तो चोरी का भी टेंडर होता है

गोंडा -जबसे मैंने नोट बंदी की घोषणा की उससे लोग परेशान है ,लोग परेशान हैं कि वह बड़े बड़े लोग होने के बजाय बाख नहीं पाए | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोंडा की जनसभा को संबोधित कर रहे थे | उन्होंने कहा की अभी तक सपा और बसपा एक दुसरे का उल्टा बोलते थे लेकिन यह पहला मौका था जब नोट बंदी हुई तो एक ही भाषा बोलने लगे कि मोदी बेकार है | देश की जनता ने ईमानदारी का साथ दिया |अभी उड़ीसा में चुनाव हुआ वहां गरीबी और भुखमरी ,अशिक्षा और बेरोजगारी कायम है वहां चुनाव में भाजपा को जहाँ झंडा रखने के लिए जगह नहीं मिलती थी वहां उडीसा के लोगों ने जम कर साथ दिया | महाराष्ट्र के नतीजे आये कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही है कांग्रेस साफ़ हो गई |

और क्या कहा मोदी ने देखिये

  • पिछले तीन महीने में जहाँ जहाँ चुनाव हुए जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया
  • चंडीगढ़ के लोग भाजपा का समर्थन करते हैं अब जिम्मेदारी बढ़ जाती है
  • समर्थन से जनता के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करने की प्रेरणा मिलती है
  • भ्रस्ट्राचार और कालाधन के खिलाफ लडाई चेदी है अब देश को लूटने वालों को छोड़ने वाला नहीं हूँ
  • देश के सामान्य लोगों में बदलाव लाने का काम करते हैं
  • इस क्षेत्र को अटल जी ने सम्मान में कभी कमी नहीं की
  • गोंडा में चोरी करने की नीलामी होती है ,चोरी का टेंडर निकलता है
  • परीक्षा के केंद्र में टेंडर निकलता है
  • अखिलेश जी आपका कुनबा तो पढ़ सकता है लेकिन गोंडा के लोगों का क्या होगा
  • शिक्षा के साथ अपराध गोंडा में जुड़ गया है
  • गन्ने में घटतौली पर भी रोक लगायी जाएगी ,टेक्नालाजी का अध्यन करके रोका जाएगा
  • अन्याय के खिलाफ लडाई है
  • आगे की पीढियां बर्बाद हो रही है


Share this story