गर्लफ्रेंड न होने पर होते है कई फायदे

डेस्क- आज के जमाने में किसी भी लड़के या लड़की का गर्लफ्रैंड या ब्वॉयफ्रैंड बनाना आम सी बात है लेकिन आज भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो गर्लफ्रैंड ब्वॉयफ्रैंड जैसी सिरदर्दी से दूर रहते हैं वैसे गर्लफ्रैंड न होने के कई फायदे हैं। वैसे हर चीज के कुछ सकारात्मक और नकारात्मक पहलू होते हैं और ये बात यहां भी लागू होती है। ऐसे में अगर आप अभी तक इस बात से परेशान चल रहे थे कि आपके सारे दोस्तों की गर्लफ्रैंड हैं

गर्लफ्रैंड न होने के है ये फायदे

1. गर्लफ्रैंड नहीं होने का पहला फायदा तो यही है कि आप किसी के साथ भी घूम-फिर सकते हैं। आप पर हुक्म चलाने वाला कोई नहीं रहता कि यहां नहीं जाना वहां नहीं जाना।

2. दूसरा फायदा ये है कि आपका जब दिल करे आप अपने दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं। आप सारी रात नाइटआउट पर जा सकते हैं कोई आपसे यह कहने वाला नहीं है कि सारी रात बाहर क्यों थे। 3. तीसरा फायदा यह है कि आप जैसे मर्जी हो, वैसे रह सकते हैं। आपको कोई टोकने वाला नहीं होता है। कोई यह कहने वाला नहीं होता है कि जूते सही जगह पर नहीं रखें हैं, कमरा गंदा क्यों है, बर्तन साफ क्यों नहीं हैं।

4. चौथा सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपकी कमाई आपकी है। आपको सेविंग का पाठ पढ़ाने वाला कोई नहीं होता। आप जहां चाहें, जितना चाहें, खर्च कर सकते हैं। किसी ने आपसे हिसाब नहीं मांगना।

5. गर्लफ्रैंड नहीं होने का एक फायदा ये भी है कि आपके पास अपने लिए पर्याप्त समय होता है। आपसे कोई ये कहने वाला भी नहीं होता कि अब तुम बदल गए हो और मुझे वक्त नहीं देते। इससे काम पर ज्यादा फोकस कर सकते हैं

Share this story