मंत्री के भाई निर्दल प्रत्याशी की गाडी से लाखों की नगदी व शराब बरामद ,सीओ से हुई मंत्री की झड़प

मंत्री के भाई निर्दल प्रत्याशी की गाडी से लाखों की नगदी व शराब बरामद ,सीओ से हुई मंत्री की झड़प
गोण्डा - अखिलेश यादव भले ही कहते रहें की काम बोलता है लेकिन उन्ही की सरकार के मंत्री अपने काम पर भरोसा न कर के डमी और नकदी व शराब का सहारा ले रहे हैं | अपने काम से ज्यादा अपने कारनामों के लिए जाने जाने वाले मंत्री पंडित सिंह अब जहाँ चुनावी मैदान में अपने क्षेत्र को छोड़कर एक अन्य क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं वहीँ उनके भाई एवं निर्दलीय प्रत्याशी की गाडी से सपा का झंडा , लाखों की नकदी बरामद होना और शराब की बोतले पाई जाना हतासा के संकेत देता है | चुनाव के माहौल में सारे प्रत्याशियों ने पूरी तरह से ताकत झोंक रखी है साम दाम दंड भेद सब कुछ अपनाया जा रहा है | सबसे बड़ी बात यह है कि जो अधिकारी कल तक मंत्री के इक इशारे को सर माथे नवाते थे आज उनके लिए मंत्री से झड़प करना भी उन्हें अपने काम को करना भी नहीं रोक रहा है | जो जनता पंडित सिंह जिन्दाबाद के नारे लगाती थी वही जनता अब मंत्री के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगा रही है | यही लोकतंत्र है और मतदान का अधिकार ही बताता है कि जनता से नेता है न कि नेता से जनता | और यही कारण है कि जन आक्रोश के आगे सब कुछ फीका पड़ गया |
डमी प्रत्याशी उतारना पुराना फंडा है मंत्री का
क्षेत्रीय जनता का कहना है कि मतदाताओं को लुभाकर वोट लेना मंत्री का पुराना फंडा रहा है यह गोंडा से चुनाव लड़े थे उस समय भी घर के ही किसी सदस्य को अपने डमी के रूप में निर्दलीय लड़ाकर अपने लिए प्रयोग करते थे और यही प्रयोग उन्होंने तरबगंज विधानसभा में भी करने का प्रयास किया लेकिन यहाँ यह फेल होते नजर आ रहे हैं | क्षेत्रीय लोगों का कहना यह भी है कि जिस तरह से ड्राइवर अटैची लेकर भाग गया उसमे करोड़ों की नगदी थी जिसे मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए क्षेत्र में बांटा जाना था जिसमे मंत्री के भाई असफल रहे ,और यही कारण रहा की मंत्री काफी नाराज हो गए और यही कारण रहा कि उनके मनसूबे में अडंगा डालने वाले अधिकारीयों से मंत्री की तीखी नोकझोंक भी हुई |
कहाँ जा रही थी शराब
कैबिनेट मंत्री पंण्डित सिंह लगातार सदर विधान सभा सीटो से जीतते रहे। और मंन्त्री रहने के दौरान अपने क्रिया कलापो से विख्यात व जनविरोध को देखते हुए कृषि मंन्त्री ने इस बार अपना विधान सभा क्षेत्र बदल कर तरबगंज करवा लिएा था ताकि जीत आसानी से सुनिष्चत कर सके। यही नही मंत्री ने सदर सीट से अपने भतीजे सूरज सिंह को इस बार मैदान में उतार कर वंषवाद को बढावा देते हुए चुनावी ताल ठोकी। और तरबगंज विधान सभा में अपनी हार को प्रत्यक्ष देख प्रदेष के कृषि मंत्री बौखलाय और इसी बौखलाहट में प्रदेश के कृषि मंत्री विनोद कुमार सिंह पंडित सिंह द्वारा चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए भेजे गए करोडो नकदी व शराब को तरबगंज विधानसभा निर्वाचन अधिकारी राम सजीवन मौर्य और सीओ शंकर प्रसाद ने सिगहा चैराहे पर वितजनदमत गाड़ी नंबर यूपी 32 एचक्यू 7711 से लगभग ढाई लाख रुपए नगद 5 सपा के झंडे और 2 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामदगी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सपा प्रत्याशी विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह से एसडीएम और सीओ की जमकर नोकझोंक हुई।
भाग खड़ा हुआ ड्राइवर
जिसके बाद ड्राइवर एक और अटैची जिसमें कैश रखे हुए थे । लेकर फरार हो गया। वही मौके पर भारी मात्रा में जमा भीड़ ने पंडित सिंह के विरोध में जमकर नारेबाजी की और आक्रोश जताया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया है। उड़नदस्ता की मजिस्ट्रेट विश्वजीत दीपक ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। सूत्र बताते है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मुखबरी पर महेश सिंह की गाड़ी के करोडो नगदी और शराब बरामद हुए है। मौके से गाडी छोड़ महेश सिंह फरार हो गये। भाजपा प्रत्याशी प्रेमनारायण पाण्डेय सांसद बृजभूषण सिंह के साथ मौके के लिए रवाना। पुलिस ने भारी जनदबाव को देखते हुए किया लाठी चार्ज।
साभार gondalivenews

Share this story