जब पूरे जिले की फोर्स लग गई लड़कियों के पीछे

जब पूरे जिले की फोर्स लग गई लड़कियों के पीछे

गंगनहर - एक तरफ लड़कियां और उनके पीछे पुलिस पूरे जिले की फोर्स दौड़ने लगी कि किसी तरह से लड़कियों को पकड़ा जाए और लड़कियां थी कि पुलिस के हाथ नहीं आ रही थी । लेकिन जब हाथ आई तो पता चला कि वह पानी की टंकी पर सुसाइड करने नहीं सेल्फी लेने जा रही थी ।
स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को 100 नंबर पर दी। इसके बाद पूरे जिले का फोर्स युवतियों की तलाश में गंगानगर की ओर दौड़ पड़ा। इस दौरान युवतियों ने कुछ सेल्फी ली और टंकी से नीचे उतर आईं। इससे पहले कि पुलिस उनके पास पहुंचती, तीनों युवतियां भाग गईं।

डायल 100 पर किया था फोन

गंगानगर में रक्षापुरम कालोनी स्थित एमडीए पार्क में पानी की टंकी है। शाम को करीब पांच बजे के आसपास इस टंकी पर तीन युवतियां चढ़ गईं। काफी देर तक युवतियां वहीं ऊपर रहीं। आसपास मौजूद कुछ लोगों ने युवतियों को टंकी पर देखा और पुलिस को सूचना 100 नंबर पर दी। पुलिस को बताया कि तीन युवतियां पानी की टंकी पर चढ़ गई हैं और अंदेशा है कि सुसाइड कर सकती हैं।

एक्टिव हो गई पुलिस

इस बात की सूचना पर शहर के कई थानों का फोर्स और यूपी 100 की गाड़ियां रक्षापुरम की ओर दौड़ पड़ीं। कुछ लोगों ने टंकी के पास पहुंचकर युवतियों को नीचे उतरने का इशारा भी किया, लेकिन कोई सीढ़ियों पर नहीं चढ़ा। करीब आधे घंटे बाद युवतियां नीचे उतर आईं। लोगों ने उनसे पूछताछ की तो बताया कि वे सेल्फी लेने के लिए टंकी पर चढ़ी थीं।
बताया गया कि पुलिस को इस प्रकरण में सूचना दी गई है। इसके बाद तो युवतियों के हाथ-पैर फूल गए तुरंत ही तीनों युवतियां वहां से निकल गईं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह नहीं मिली। आसपास के लोगों से पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आया। इस प्रकरण में लखनऊ पुलिस कंट्रोल रूम को अपडेट दिया गया। फोर्स को भी रास्ते से वापस लौटाया गया।


Share this story