होली की भीड़ से बचना हो तो इन ट्रेनों में कराये रिजर्वेशन

होली की भीड़ से बचना हो तो इन ट्रेनों में कराये रिजर्वेशन


नई दिल्ली - रेलवे ने होली पर यात्रियों की दुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है जिससे लोगों की मुश्किलें आसान हो सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रिजर्वेशन मिल सके ।
होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सुविधाजनक सफर के लिए रेलवे ने 2 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार 05717-05718 कटिहार-जालंधर सिटी-कटिहार विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएंगी।
ट्रेन नंबर 05717 कटिहार से 9 और 16 मार्च को जालंधर के लिए चलेगी जबकि ट्रेन नंबर 05718 जालंधर सिटी से 11 और 18 मार्च को कटिहार के लिए रवाना होगी।
यहां रुकेगी ट्रेन
ट्रेन का होली की भीड़ से बचना हो तो इन ट्रेनों में कराये रिजर्वेशन ठहराव नवगछिया, खगडिय़ा, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गौंडा, सीतापुर कैंट मुरादाबाद, सहारनपुर, अम्बाला कैंट, लुधियाना व जालंधर सिटी स्टेशनों पर रखा गया है।
ट्रेन के साथ 2 टियर वातानुकूल, 3 टियर वातानुकूल, शयनयान व सामान्य कोच भी जोड़े गए हैं। घर जाने वाले यात्रियों को जल्द ही ट्रेन बुकिंग कराने पर टिकट आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।


Share this story