अगर आप के कपडे टाइट हो रहे है तो समझ मोटापा की शिकायत हो रही है बस करे ये कार्य

अगर आप के कपडे टाइट हो रहे है तो समझ मोटापा की शिकायत हो रही है बस करे ये कार्य

डेस्क-हम छोटे-छोटे दर्द और समस्याओं को अनदेखा कर देते हैं लेकिन शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये दर्द ही आगे चलकर कई घातक बीमारियों का रूप ले लेते हैं। आइए जानते हैं इसके लिए आपको किन-किन लक्षणों को पहचानने की जरूरत है

बस करे ये उपाय

1-अगर आपको कुछ खाने या पीने में दिक्कत हो रही हो तो ये खतरे की घंटी हो सकती है। कई बार पानी तक गले से नीचे नहीं उतर पाता। अगर आपको कभी भी अपने अंदर ये लक्षण दिखे तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं। ये एक तरह का कैंसर हो सकता है जो गले से लेकर पेट में जाता है।

2-अगर अक्सर ही गैस की समस्या रहती है तो डॉक्टर के पास जरूर जाना चाहिए। इसके अलावा गैस पास करते समय अगर बदबू आती है तो भी आपको सचेत होने की जरूरत है क्योंकि ऐसा आंतों में होने वाले इंफेक्शन की वजह से हो सकता है।

3-अगर अचानक ही आपको कपड़े टाइट आने लगे तो जरूर नहीं कि इसका मतलब वजन बढ़ना हो। इसका मुख्य कारण पेट में बनने वाली गैस या सूजन हो सकती है। इसलिए इसे अनदेखा ना करें और समय रहते डॉक्टर को दिखाएं।

4-अगर बिना कोशिश के ही वजन कम हो रहा हो तो आपको डॉक्टर से जरूर मिलना चाहिए। इसकी एक वजह पेट या फेफड़ों में होने वाला कैंसर हो सकता है। इसमें भूख कम हो जाती है


Share this story