बंद हुआ बाजार, 8,900 पर दोबारा पहुंचा निफ्टी

बंद हुआ बाजार, 8,900 पर दोबारा पहुंचा निफ्टी

मुंबई : गिरावट के साथ शुक्रवार को शुरू हुए कारोबार के बाद दिनभर के उतार के बीच बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सपाट होकर बंद हुआ. गुरुवार को अपनी नयी ऊंचाई से फिसलकर बंद होने वाले 50 शेयरों वाले निफ्टी ने एक बार फिर 8,900 के स्तर को छूने में कामयाबी हासिल की है, तो सेंसेक्स करीब 7.34 अंकों की गिरावट के साथ 28,832.45 अंकों पर बंद हुआ.

  • इससे पहले बाजार में यह स्थिति बीती 22 जनवरी को देखने को मिली थी.
  • कारोबार के दौरान मिडकैप शेयरों में करीब 22 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गयी.
  • शेयर बाजारों में करीब 1,389 शेयरों में बढ़त देखी गयी,
  • तो करीब 1,442 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी.
  • वहीं, करीब 174 कंपनियों के शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं देखा गया.शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत के दौरान बाजार में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट जारी थी.
  • शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 63.46 अंक टूटकर 28,776.33 अंक पर खुला,
  • तो 50 शेयरों वाला निफ्टी ने भी करीब 20.05 अंकों की गिरावट के साथ गुरुवार को बंद 8,900 अंक के स्तर से गिरकर 8,8879.70 अंक से अपने कारोबार की शुरुआत की.
  • घरेलू शेयर बाजारों में इन्फोसिस, आईटीसी, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक, बॉश और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर दबाव में कारोबार कर रहे थे.

Share this story