भूलकर भी ना करें रात में दूध दही के सेवन, वरना हो सकता हैं धन( लक्ष्मी) का नाश---

भूलकर भी ना करें रात में दूध दही के सेवन, वरना हो सकता हैं धन( लक्ष्मी) का नाश---
प्रिय पाठकों/मित्रों, आप सभी जानते हैं की महालक्ष्मी की कृपा के बिना कोई भी व्यक्ति धन के संबंध में संतुष्ट हो ही नहीं सकता. धर्म शास्त्रों के अनुसार महालक्ष्मी उन्हीं लोगों से प्रसन्न होती हैं, जो इन कामों से दूर रहते हैं.
ज्योतिषाचार्य पंडित दयानंद शास्त्री बताते हैं की सूर्योदय के बाद सोना, सूर्यास्त के समय सोना, दिन में सोने वाले लोगों से मां लक्ष्मी अप्रसन्न रहती हैं. जो भी व्यक्ति ऐसे समय में सोता है, वह कभी भी धनी नहीं बन सकता| यदि आप सुबह जल्दी उठकर दिनभर सही तरीके से अपने कर्मों और दायित्वों का निर्वाह करते हैं तो माता महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती रहती है |
ज्योतिषाचार्य पंडित दयानंद शास्त्री बताते हैं की रात में दही तथा दिन में दूध का सेवन करने से लक्ष्मी का नाश होता है | यदि कोई व्यक्ति रात के समय सोने से ठीक पहले दही का सेवन करता है तो उसे पेट से संबंधित रोग होने की संभावनाएं रहती हैं. इसी प्रकार दूध का सेवन सुबह या फिर रात को ही करना चाहिए. सुबह या रात को दूध पीना स्वास्थ्य के बहुत फायदेमंद रहता है |ज्योतिषाचार्य पंडित दयानंद शास्त्री बताते हैं की इसके अलावा गलत समय में दूध-दही का सेवन करने से स्वास्थ्य को हानि होने की संभावनाएं होती हैं. ऐसे में स्वास्थ्य ठीक न होने की स्थिति में व्यक्ति धन प्राप्ति के लिए कार्य नहीं कर सकता है. अत: महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं की जा सकती |
============================== =============
श्रीमान जी, धन्यवाद..
Thank you very much .
पंडित “विशाल” दयानन्द शास्त्री,

Share this story