हवाई जहाज से भी महंगा है ये कुत्ता

हवाई जहाज से भी महंगा है ये कुत्ता

डेस्क - कुत्ता पालने का शौक बड़ी तेजी से परवान चढ़ रहा है शौक तो महगा है लेकिन साथ ही ब्रीद पर भी आपका स्टेटस निर्भर करता है की किस ब्रीड के कुत्ते को आपने पाला है यही हाल हवाई जहाज में सफ़र करने का भी है कुछ लोगों की अपनी चार्टेड प्लेन होती है जो उनके स्टेटस सिम्बल को बताती हैं | अब सीधी सी बात है कि हवाई जहाज और कुत्ते में तुलना हो ही नहीं सकती | लेकिन हम कहें कि आप गलत हैं तो जाहिर सी बात है आप सोच में पड़ जायेंगे | लेकिन अब आते हैं मुद्दे की बात पर ............... शहर के दशहरा मैदान में कैनल क्लब ऑफ राजस्थान की ओर से डॉग शो का आयोजन हुआ। इसमें से देश-विदेश की 40 ब्रीड के 200 से अधिक डॉग्स ने हिस्सा लिया। लेकिन सबकी नजरें टिकी हुई थीं-तिबेतियन मस्टीफ ब्रीड के डॉग पर। इस ब्रीड की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 15 से 30 करोड़ है। 30 करोड़ में तीन छोटे हवाई जहाज खरीदे जा सकते हैं।

- शो में दिल्ली से आया था करोड़ों की कीमत वाला तिबेतियन मस्टीफ। इसे चीन में ऑक्शन के जरिए खरीदा जाता है।
- इसका जितना महंगा दाम है, उतना ही इसे रखना भी महंगा है। इसे 24 घंटे एसी में रखना होता है। इसके अलावा 15 दिन में स्पा करवाना होता है।
- इसका खाना जर्मनी से और बादाम ईरान से मंगवाए जाते हैं।
- इसका साइज 32 इंच होता है और वजन करीब 70 से 80 होता है।


Share this story