जानिए फोन पर क्यों कहते हैं हेलो

जानिए फोन पर क्यों कहते हैं हेलो

डेस्क -आप को बता दे की hello जर्मन शब्द हाला, होला से बना है इस शब्द का इस्तेमाल समुद्र में यात्रा के दौरान नाविक किया करते थे होला का मतलब होता है कैसे हो 13 वीं शताब्दी में ये शब्द होला से हालो बन गया और 15 वीं शताब्दी में halloo हो गया वैसे तो लोगो के बोलने के तरीके और अलग अलग लोगो के प्रयोग से ये Hallloa, Hallooa, Hollo बना।

आप को बता दे कि जब फ़ोन का अविष्कार हुआ तो लोग कहा करते थे ARE YOU THERE यानि की लोगो को विश्वास ही नहीं होता था और उनकी बातो को कोई सुन भी सकता है लेकिन टॉमस एडीसन को इतना लम्बा शब्द पसंद नहीं था वैसे उन्होंने ARE YOU THERE की जगह hello कहा

अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने जब टेलीफोन का अविष्कार किया था तो वैसे तो उन्होंने 1876 में पुराना नाविकों वाला तरीका अपनाया और हाय कहा और थॉमस एडीसन ने पिट्सबर्ग की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट एंड प्रिंटिंग टेलीग्राफ कम्पनी के अध्यक्ष टीबीए स्मिथ को पत्र लिखा और कहा की टेलीफ़ोन पर पहले शब्द के रूप में hello बोला जाना चाहिए वैसे तो ये उन्ही की देन है की आज हम फ़ोन उठाते ही hello बोलते हैं उस ज़माने में टेलीफ़ोन एक्सचेंज में काम करने वाली महिला ऑपरेटरों को ‘हैलो गर्ल्स’ कहा जाता था।


Share this story