बीजेपी का प्रचार करना पड़ा महगा तोडी गई गाड़ी

बीजेपी का प्रचार करना पड़ा महगा तोडी गई गाड़ी

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में 2017 का चुनाव का सातवां चरण भी 8 मार्च को खत्म हो जायेगा। जहा जहा चुनाव हो चुके है वहा पर अब धमकियो का सिलसिला भी शुरू हो गया है। मामला रायबरेली जिले का है जहां पर हिन्दू युवा वाहिनी के जिला सह प्रभारी को बीजेपी प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करना मंहगा पड गया । पीडित का आरोप है कि उसे बसपा प्रत्याशी के समर्थको ने धमकी दी और साथ ही उसकी गाडी भी तोड थी। जिसको लेंकर सोमवार को हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियो ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग की है।

दरअसल हिन्दू युवा वाहिनी के जिला सह प्रभारी आशीष पाठक चुनाव के दौरान हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी कंचन लोधी का प्रचार प्रसार किया । पीडित की माने तो तभी से उसको धमकी मिल रही थी पर 4 मार्च को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से चंद कदमो की दूरी पर बाईक में सवार चार युवको ने उसको जानसे मारने की धमकी दी और साथ ही कहा कि चुनाव के दौरान बसपा का विरोध करना तुम्हे 11 मार्च के बाद महगा पडेगा जिसको लेकर हम लोगो ने कोतवाली में तहरीर दी पर जब वहा कोई सुनवाई नहीं हुई तो आज पुलिस अधीक्षक से मुलाकत कर आपबीती बताई। अगर जल्द ही आरोपियो की गिरफतारी नहीं की जाती तो हम सभी संगठन के लोग एक विशाल प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेगे।


Share this story