आज के बाद बैंक हो रहे बंद डिजिटल पेमेंट के सहारे मनेगी होली

आज के बाद बैंक हो रहे बंद डिजिटल पेमेंट के सहारे मनेगी होली

डेस्क -होली के समय ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट करने की कोशिश करें क्योंकि लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेगा और एटीएम भी खाली हो सकता है ।कुल मिलाकर शुक्रवार का ही दिन आपके पास बैंक के कामकाज निपटाने के लिए है उसके बाद सीधे 14 मार्च को ही बैंक खुलेगा ।
बिहार के बैंकों में यह अवकाश लगातार चार दिन होगा। होली को ध्यान में रखते हुए आप नकदी की व्यवस्था कर लें।
शुक्रवार यानी 10 तारीख के बाद से अगले तीन दिन तक लगातार बैंक बंद रहेंगे। 11 मार्च को दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंकों की छुट्टी है जबकि अगले दिन रविवार है। इसके बाद 13 को होली की छुट्टी है। हालांकि, 14 मार्च यानी मंगलवार को सिर्फ बिहार के बैंक बंद रहेंगे, बाकी दूसरे राज्यों में तीन दिन की छुट्टी है।
एटीएम के सहारे न रहें
बैंकों की छुट्टी के कारण एटीएम का बजी सहारा नहीं लिया जा सकता है
।जिसके कारण आपको पहले से ही व्यवस्था को दुरुस्त रखने होगा नहीं तो आपको रुपयों की कमी का सामना करना पड़ सकता है। त्योहार की वजह से कैश की ज्यादा जरूरत होगी। ऐसे में भारी संख्या में लोग एटीएम से पैसा निकालेंगे।
यहां गौर करने वाली बात यह की नोटबंदी के बाद से अब तक एटीएम में नोटों की सप्लाई खासकर ग्रामीण इलाकों में पूरी तरह से सामान्य नहीं है। ऐसे में एटीएम में पैसे की कमी हो सकती है। हालांकि, इससे बचने के लिए आप ऑनलाइन बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट का सहारा ले सकते हैं।


Share this story