इस फूल को रखने से ही शादी में देरी को कर सकते हैं दूर

इस फूल को रखने से ही शादी में देरी को कर सकते हैं दूर

डेस्क - भारतीय सभ्यता में शादी ब्याह में जोतिशीय गणना का बहुत महत्व है लेकिन इसके साथ ही कई बार शादी ब्याह में हो रही देरी के लिए कई ऐसे उपाय करने को कहा जाता है जिससे लोगों के शादी ब्याह में आ रही दिक्कत ख़त्म हो सकती है यह पूरी तरह से चाइनीज पद्दति पर आधारित है भारत में इसका भी चलन बड़ी तेजी के साथ बढ़ता ही जा रहा है | एक फूल शादी ब्याह में देरी को फेंगशुई के अनुसार पियोनिया के फूल एक घर में लाने से अच्छे जीवनसाथी की तलाश पूरी हो जाती है।

  • फेंगशुई के अनुसार आपको घर में पियोनिया के फूल लाना चाहिए। घर के किसी भी कोने में पियोनिया के फूल रखें।
  • इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।
  • बैडरूम में कभी भी हरे पेड़-पौधे तथा ताजा फूलों का गुलदस्ता ना रखें।
  • फेंगशुई के अनुसार, पुष्प, पौधे तथा लताएं लकड़ी तत्व की प्रतीक हैं, जो बैडरूम में यांग ऊर्जा को बढ़ाते हैं।
  • अधिक यांग शक्ति विवाह सुख में बाधक है।
  • फेंग्शुई में पियानिया को फूलों की रानी कहा जाता है।
  • पियोनिया के फूल सौंदर्य व प्यार के प्रतीक हैं।
  • यह फूल सामान्य रूप से स्त्रियों से संबंधित माना जाता है।
  • चित्र के स्थान पर वास्तविक पियोनिया के फूल भी रखे जा सकते हैं। इन्हें ड्राइंग रूम के दक्षिण-पश्चिम में रखना चाहिए। विवाह के बाद इन चित्रों तथा फूलों को वहां से हटा देना चाहिए।


Share this story