अरे पगली ! गम क्या है , तुझे अभी नहीं पता l

अरे पगली ! गम क्या है , तुझे अभी नहीं पता l

आभाव

ज़िन्दगी में गम क्या कम है ,
कहीं आसुओं की धारा तो कहीं
आँखें अभी भी नम हैं ,
अधूरी सी इस ज़िन्दगी में ,
शरीर अभी भी बेदम है ,
जो हँसी रुखसारों तक आते आते ,
ठहर सी जाती हैं l

फिर एक धुंधली सी याद ,
दिल को सताती है l
जीवन संघर्ष , मेहनत , और जीने का ही तो संगम है l

बरखोरदार ! हमारा गम तो फिर भी कम है।
रुआंसी सी मैं , जब पहुंची नदी के किनारे ,
देखा एक बूढ़ी माँ , किसी बड़े रईस को ,
बेटा बेटा पुकारे ;

उस शहज़ादे ने उससे मुह मोड़ लिया,
अपनी पत्नी का आँचल पकड़,
माँ की गोद को छोड़ दिया,
और उस औरत ने कहा - " बेटा रुक जा ",
तो साहब बोला - "अरे बुढ़िया, यहां से जा ",

शायद वह उसकी माँ नहीं रही होगी l
शायद वह किसी को ढूंढ रही होगी ,
शायद वह ठण्ड से काँप रही होगी ,
शायद वह भूख से बिलक रही होगी l
शायद वह उसका सहारा मांग रही होगी,

शायद वह उस पत्थरदिल की माँ रही होगी।
शायद वह उस पत्थरदिल की माँ रही होगी।

उस औरत के घाव के आगे ,
जब मैंने अपना गम सोचा ,
तो दिल ने मुझ पर वयंग करा -
" अरे पगली ! गम क्या है , तुझे अभी नहीं पता l "

- अन्वेषा सिन्हा


Share this story