काँटों भरा ताज है योगी के लिए सीएम की कुर्सी

काँटों भरा ताज है योगी के लिए सीएम की कुर्सी

लखनऊ -कट्टर हिन्दू योगी आदित्यनाथ को भाजपा ने मुख्यमंत्री कीकुर्सी पर आसीन किया है । उत्तर प्रदेश एक बहुत बड़ा प्रदेश है और भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है उसमें मोदी के नारे सबका साथ सबका विकास का ही नारा काम आया और अब महंत योगी आदित्यनाथ के सामने मुख्यमंत्री के रूप में जो सबसे बड़ी चुनौती होगी कि वह सबका साथ लेकर चल सकें ।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जिस तरह से समाजवादी पार्टी की सरकार में अराजकता का बोलबाला रहा उसे भी ख़त्म करना योगी के लिए बड़ी चुनौती है । जिन हिन्दू परिवारों ने पलायन किया है उन्हें वापस लाना और सुरक्षित माहौल देना सबसे बड़ी चुनौती है ।
इस सब से अलग जो प्रदेश के लोगों को राम मंदिर के लिए जो आशाएं बनी है वह भी उसमे भी जनता ने आशाएं लगा रखी है कि कोर्ट में जो भी अड़चन है उसे दूर किया जाए ।
कानून व्यवस्था और भ्रष्ट्राचार पर लगाम लगाने के लिए भी बड़े काम करने होंगे ।
योगी आदित्यनाथ को अभी तक प्रशासन का कोई अनुभव नहीं रहा है लेकिन उनके तेवर जो रहे हैं और काम को करने का जो लगन रहा है उससे यह लगता है कि प्रदेश की बागडोर जो योगी आदित्यनाथ को मिली है उसको बखूबी सँभालने में वह सफल होंगे ।


Share this story