कुलपति की विजिलेंस जांच शुरू

कुलपति की विजिलेंस जांच शुरू

फैजाबाद:रिपोर्ट(अभिषेक गुप्ता) डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर जी सी आर जयसवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं जिसकी राज्यपाल से शिकायत के बाद विजिलेंस जांच शुरू हो गई है। जिले के कम्युनिस्ट नेता अतुल सिंह व साकेत महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर प्रदीप सिंह ने इसकी शिकायत राज्यपाल राम नायक से की थी।कुलपति प्रोफेसर जी सी आर जैसवाल पर आरोप है कि महाविद्यालयों के संबद्धता को लेकर करोड़ों रुपए का हेर फेर किया है जिसमें फैजाबाद अंबेडकरनगर गोंडा बहराइच सुल्तानपुर प्रतापगढ़ बाराबंकी अमेठी जैसे जिलों के महाविद्यालय शामिल है।

वित्तीय अनियमितता के हैं आरोप

आरोप है कि मानक के विपरीत सैकड़ों महाविद्यालयों को संबद्धता दी गई लेकिन परीक्षा के समय केंद्र बनाते हुए महाविद्यालयों से लाखों रुपए वसूले गए।यही नही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निरस्त हुई सीपीएमटी की प्रवेश परीक्षा के लगभग 3 करोड़ रूपये अन्य मद में खर्च कर दिए गए।आज भी हज़ारो अभ्यर्थियों को इनकी प्रवेश परीक्षा शुल्क वापस नही मिल पाया है जिसकी जांच राज्यपाल के आदेश पर विजिलेंस जांच कर रही है। जिले में पहुंचे विजिलेंस की टम ने शिकायत कर्ताओं के बयान दर्ज किये है।


Share this story