लिपस्टिक बिना मेकअप अधूरा

लिपस्टिक बिना मेकअप अधूरा

डेस्क--लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा लगता है। युवा हों या वयस्क, लिपस्टिक से सभी के चेहरों पर रौनक आ जाती है। आजकल तो इसका क्रेज सभी को है। इसीलिए सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनियां आए दिन नए रंगों की लिपस्टिक बाजार में उतार रही हैं मगर यदि आपने लिपस्टिक सही तरह से न लगाई तो आपकी खूबसूरती बढऩे के बजाय और कम हो जाएगी। कुछ महिलाओं की लिपस्टिक का असर दांतों पर भी दिखता है जो किसी के सामने जाने या बात करने पर खराब दिखती है। इसके साथ-साथ लिपस्टिक का पोशाक और अवसर के अनुसार चयन करना भी खास होता है।

  • लिपस्टिक लगाने से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण टिप्स जो यकीनन आपकी खूबसूरती को बढायेगे .....
  • एक इयर बड को मेकअप रिमूवर में डाल कर उसकी सहायता से पहले अपने होंठों को साफ करें। अगर आप डार्क लिपस्टिक के बाद हल्का रंग लगाना चाहती हैं तो पूरी तरह से होंठों के ऊपर से रंग का जाना आवश्यक है।
  • गहरा रंग खास कर लाल रंग होंठों की पपड़ी के नीचे तक चला जाता है। उसे साफ कर फिर हल्का रंग लगाएं। जब भी लिपस्टिक लगाएं, ध्यान रखें कि वह आपके कपड़ों में न लगे। ओंब्रे आजकल फैशन में है। अगर आप युवा और प्लेफुल हैं तो 2 या 3 रंगों की लिपस्टिक को लेयर में लगाएं। यह किसी भी रंग के कपड़ों के साथ अच्छी दिखती है। अगर आपने ग्लॉसी रैड लिपस्टिक लगाई हो तो सावधान रहें कि अधिक फैले नहीं

Share this story