फतवे पर भी सरकार लगा सकती है रोक संसद में उठा मामला

फतवे पर भी सरकार लगा सकती है रोक संसद में उठा मामला


नई दिल्ली -आजकल फतवा जारी करना भी जैसे फैशन बनता जा रहा बात- बात पर फतवा जारी करना एक ट्रेंड बनगया है । कहीं एक बच्ची को गाना गाने पर फतवा जारी कर दिया गया ।
सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली सरकार ने अब फतवों पर भी रोक लगाने की मांग उठने लगी है ।
भाजपा सांसद ने उठाई मांग
राजस्थान के कोटा से भाजपा सांसद ओम बिरला ने युवा गायिका नाहीद आफरीन के खिलाफ जारी किए गए 46 फतवों के मामले को संज्ञान में लेते हुए सरकार से अपील की कि कट्टरपंथी किसी भी धर्म के हों, ऐसा फतवा जारी करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके लिए सरकार को एक्शन प्लान तैयार करना चाहिए।

नाहिद के खिलाफ जारी किये गए थे 46 फतवे

बिरला ने शून्य काल के दौरान मुद्दा उठाया कि जिस तरह से कट्टरपंथियों ने गायिका नाहीद के खिलाफ फतवा जारी किया है। वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस गायिका के खिलाफ एक या दो नहीं 46 कट्टरपंथियों ने फतवा जारी कर दिया। ऐसा करना संविधान के खिलाफ है।


Share this story