नानवेज के शौकीनों के लिए लखनऊ में होगा सन्डे ख़राब

नानवेज के शौकीनों के लिए लखनऊ में होगा सन्डे ख़राब

लखनऊ :- लखनऊ की मुर्गा व बकरा मंडी समिति के लोग छोटे बड़े सभी मीट व्यापारियों के होटल- रेस्तरां को करवा रहे हैं बन्द । सरकार द्वारा अवैध स्लॉटर हाउस व अवैध मीट की दुकानें बंद करने की कार्रवाई के विरोध में लखनऊ मुर्गा,बकरा मंडी समिति ने कर रखी है अनिश्चितकालीन हड़ताल ।समिति का कहना की अवैध स्लॉटर हाउस बन्द करवाने की आड़ में सरकार कर रही है छोटे मीट व्यापारियों को परेशान । सरकार से मांग की जल्द ही बनाए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं तो ऐसे ही रहेगी बन्दी ।

मुर्गा मंडी समिति के मुताबिक सरकार अवैध स्लॉटर हाउस बन्द करवाने की आड़ में छोटे-बड़े चिकन,मटन के कारोबारियों को परेशान कर रही है ।एक तरफ जहाँ सरकार की ओर से कार्रवाई की जा रही है तो वहीँ दूसरी तरफ हमारा लाइसेंस भी रिन्यूअल नहीं किया जा रहा ।31 की तारीख सरकार ने तय कर दी है लेकिन लाइसेंस तो बनाए ।यहीँ सब कारण है कि हम बहुत परेशान हैं और हमने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है ।अगर ऐसा ही चलता रहा तो मुर्गों के साथ-साथ हमारा किसान भी मर जाएगा ।

होटल,रेस्त्रां मालिकों का कहना है कि हमे जब मटन और चिकन की सप्लाई ही नहीं मिल रही है तो फिर धंधा कैसे चलेगा ।आज हमारी दुकानें बंद करवाई गईं ।कल हमें अपनी दुकान तक बन्द करनी पड़ गई ।अब ग्राहक आ भी रह हैं तो जो 5 -10 प्रतिशत वेजिटेरियन माल दुकान में है वहीँ बनाकर देना पड़ रहा है बाकी तो सब ग्राहक लौट ही रहे हैं ।ऐसे तो सब चौपट हो जाएगा ।सरकार कोई वैकल्पिक व्यवस्था बनाए नहीं तो हमारा रोजगार ही नहीं बचेगा ।



Share this story