चुस्त दुरुस्त और स्वस्थ यूपी पुलिस को करने की तैयारी

चुस्त दुरुस्त और स्वस्थ यूपी पुलिस को करने की तैयारी

लखनऊ -यूपी में पुलिस के काम करने की कोई तय समय सीमा नहीं है और हो भी क्यों ना क्योंकि जनता की सुरक्षा और समाज में शान्ति व्यवस्था का जिम्मा इन्ही के कंधे पर है मगर ड्यूटी में मगररोम ये पुलिसकर्मी कई बार बीमार पद जाते है मगर फिर भी ड्यूटी करते करते है तमाम तरह की बीमारिया इनका पीछा नहीं छोड़ती और बीमारी के कारण ये और सुस्त हो जाते है , आज लखनऊ के रिज़र्व पुलिस लाइन में हेल्थ कैंप चेक अप कैंप का आयोजन किया जिसमे कई पुलिसकर्मी और उनके परिवार डॉक्टरों को दिखने भी आये ॥


यूपी पुलिस के काम को लेकर कई बार वो बाते सुर्खियों में रही यही नहीं उनके रवैये को लेकर फटकार भी पड़ी मगर यूपी पुलिस का हर वो शक्श लगातार काम करता गया चाहे उसके साथ जैसी भी परेशानी हो यही वजह है की दिन भर वीआईपी और वीवीआईपी ड्यूटी करने के बाद जनता की सेवा के लिए तत्पर रहना भी ज़रूरी है , यूपी पुलिस के कुछ जवान और महिला पुलिसकर्मी काम करते करते बीमारियों से ग्रषित हो जाती है मगर डॉक्टरों को दिखने का टाइम तक नहीं मिलता और वो बीमारी के दलदल में फंसते चले जाते है , यूपी के 11 जिलो में आईजी जोन ए सतीश गणेश के आदेशो के बाद लखनऊ सहित कई अन्य जिलो एक रिज़र्व पुलिस लाइन में फ्री हेल्थ चेक अप कैंप लगवाया गया जहां खुद पुलिकर्मी के साथ साथ उनका परिवार भी डॉक्टरों से अपनी सेहत को लेकर रूबरू हो सकता है यही नहीं अगर कोई बिमारी उस शक्श को निकलती भी है तो उसके निदान के लिए सम्बंधित इलाज भी कराने को तैयार हो सकता है , लखनऊ के इस रिज़र्व पुलिस लाइन में आज 98 लोगो ने अपने स्वास्थ से सम्बंधित चेक अप कराया और डॉक्टरों से अपने स्वास्थ को लेकर सही राय भी ली ॥

कुछ ऐसे भी परिवार आये और उन्होंने कहा की पुलिस की नौकरी बड़ी कठिन है 24 -24 घंटे की ड्यूटी लेने के बाद आराम करना तो दूर सोचना भी गलत है , हमने एक ऐसे परिवार से बात की जिन्होंने बतया की पुलिस की नौकरी कितनी चुनौती भरी है और साथ ही साफ़ सफाई पर थोड़ा ध्यान यहाँ के अधिकारियों को देना चाइये इससे भी स्वास्थ पर असर पड़ता है ॥


आपने सूना की साफ़ सफाई का ये जो अभी योगी के कहने पर कर पुलिस लाइन में किया गया वो महज़ सिर्फ एक दिखावा था सिर्फ ऊपरी साफ़ सफाई से सूरत नहीं बदलती ज़मीनी तौर पर भी हकीकत को बदलना हो गया , कल खुद एसएसपी लखनऊ मंज़िल सैनी ने हाथ में झाडू लगा कर पुलिस लाइन में स्वछता अभियान चलाया था मगर हकीकत यहाँ की रहने वाली महतार्मा ने बता दी ॥

कुछ पुलिसकर्मी बुज़ुर्ग भी आये जो अपनी सेहत को लेकर सजक थे और उन्हें इलाज की ज़रुरत थी मगर 15 मिनट वहा बिताने के बाद बेहद निराशा हाथ लगी क्योंकि डॉक्टर ने देखने के बाद महज़ हाथ में पर्चा थमाते हुए कहा की दवाई बाहर से ले लेना जिससे वो आहात होकर बाहर आ गया ॥ राम मनोहर लोहिया अस्पताल से डॉक्टरों की कई टीमे आयी थी जिसमे ईएनटी सर्जन -डा० पी के जोशी , आँखो के विशेषज्ञ - डा० राहुल सिंह और फिजिशियन -डा० मिनहाज़ अहमद के साथ साथ फार्मासिस्ट ,ईसीजी टेक्निशन और इंटर्न भी मौजूद रहे साथ ही पुलिस लाइन परिसर में बने अस्पताल के दो डा० की देखरेख में सबकी समस्या सुनी गयी ॥


इस पुलिस की नौकरी में सेहत का ख्याल रखना भी ज़रूरी है क्योंकि अगर सेहत ठीक नहीं तो पुलिस की मुस्तैदी में कही ना कही कमी ज़रूर देखने को मिलेगी और शायद यही वजह है की खाकी कई बार कही सोते हुए तो कही गैर हाज़िर नज़र आती है और कही न कही खाकी की छवि इससे खराब नही होती है ॥ पुलिस की और बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए चुस्त दुरूस्त के साथ साथ एक्टिव भी होना ज़रूरी है शरीर के साथ मानसिक तौर पर भी ताकि जनता की आप आम जनमानस में ताकत बन सके और समाज में खाकी और सरकार के किये हुए वादों पर छवि और बेहतर बना सके ॥


Share this story