अच्छा हुआ मेरी शादी पहले हो गयी वरना योगी मेरी भी....

अच्छा हुआ मेरी शादी पहले हो गयी वरना योगी मेरी भी....

लखनऊ - कब से आदित्यनाथ योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने है तब से वो ताबड़तोड़ फैसले कर रहे है इसी क्रम में प्रदेश में चल रहें एंटी रोमियो को लेकर पूर्व सीएम अख‍िलेश यादव ने कहा- ''अच्छा हुआ मैने पहले ही शादी कर ली नहीं तो योगी जी मेरी शादी न होने देते।'' अख‍िलेश ने ये बातें शनिवार को मीडि‍या से बातचीत में कही। बता दें, योगी आदित्यनाथ के सीएम बनते ही प्रदेश में मनचलों पर नकेल कसने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाया गया है।कुछ ऐसी रही अखिलेश-डिंपल की लव स्टोरी...

- अखिलेश की डिंपल से मुलाकात इंजीनियरिंग के दिनों में हुई थी।

- वे तब महज 21 साल के थे और डिंपल 17 की।

- डिंपल तब स्कूल में पढ़ती थीं।

- दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर पर हुई।

- पहली ही मुलाकात में दोनों के बीच अच्छी कैमिस्ट्री जम गई।

4 साल तक अख‍िलेश ने की थी डेटिंग

- अखिलेश की लाइफ पर किताब लिखने वाली सुनीता एरन ने उनकी लाइफ से जुड़े पर्सनल फैक्ट्स उजागर किए हैं।

- सुनीता की किताब 'अखिलेश यादव - बदलाव की लहर' में उन्होंने डिंपल के साथ रिलेशनशिप का भी जिक्र किया है।

- पहली मुलाकात में अच्छी दोस्ती होने के बाद अखिलेश और डिंपल में रेग्यूलर बातचीत होने लगी।

- जल्द ही ये दोस्ती प्यार में बदल गई।

- सुनीता की किताब के मुताबिक अखिलेश और डिंपल फ्रेंड से मिलने का बहाना बनाकर एकदूसरे से छुपकर मिलते थे।

- वे कभी लखनऊ के मोहम्मद बाग क्लब, तो कभी कैंट सूर्या क्लब में।

- इंजीनियरिंग पूरी होने के बाद अखिलेश ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री लेने सिडनी निकल गए।

- अखिलेश के हवाले से किताब में लिखा है कि सिडनी जाने के बाद भी अखिलेश डिंपल से लगातार कॉन्टेक्ट में रहे। वे डिंपल को लेटर्स लिखते थे, ग्रीटिंग कार्ड्स भेजते थे।

- यह सिलसिला अखिलेश की मास्टर्स डिग्री पूरी होने तक चला।


Share this story