गेट में आई ईटी के छात्रों का दबदबा, संसथान के छात्र को आल इंडिया रैंक 4

गेट में आई ईटी के छात्रों का दबदबा, संसथान के छात्र को आल इंडिया रैंक 4

लखनऊ. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग(गेट)में राजधानी के होनहारों का दबदबा कायम है।रविवार को गेट परीक्षा के परिणाम आते ही सिटी के आई ई टी कैंपस में स्टूडेंट्स के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे।इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ से देश का आल इंडिया रैंक 4 टॉपर रहा।आई ई टी के बीटेक इन इलेक्ट्रिकल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन के फाइनल ईयर के छात्र मोंटी अग्रवाल को पूरे देश में इस स्ट्रीम में चौथी रैंक हासिल हुई।इनके अलावा इसी स्ट्रीम के विपिन शुक्ल को 18,सौरभ पांडेय को 20,अमित यादव को 95 और आशीष जैसवाल को 113 रैंक हासिल हुई।इसके अलावा सिविल इंजीनियरिंग के आशीष चौधरी को 19,कंप्यूटर साइंस के अभी भरद्वाज को 20,केमिकल इंजीनियरिंग के शिवम् तिवारी को43 वी रैंक हासिल हुई।


Share this story