हाइवे पर इतना सोना देख आँखें फटी रह गई अधिकारियों की

हाइवे पर इतना सोना देख आँखें फटी रह गई अधिकारियों की


नई दिल्ली - नोटबंदी के दौरान जो काले धन ठिकाने लगाये गए थे वह वापस आने शुरू हो गए हैं । काले धन के कुबेरों ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी पैसा अपना लगा था जो अब भारत वापस आने लगा है लेकिन इसी बीच सोने का एक बहुत बड़ा जखीरा जो श्री लंका से वापस लाया जा रहा था उसे हाइवे पर पकड़ लिया गया ।

  • पकडे गए सोने की कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है ।
  • राजस्व खुफिया विभाग ने रामनाद-देवाकोटई हाईवे पर पकड़ा।
  • यह सोना राजस्व खुफिया विभाग की टीम ने पकड़ा, जिसका कुल वजन 16.032 किलोग्राम है।
  • पकड़े गए इस अवैध सोने की कीमत करीब 4,74,22,656 करोड़ रुपये है।


Share this story