आइए जानते है चैत्र नवरात्रि 2017 में किस दिन किस देवी की पूजा होगी

आइए जानते है चैत्र नवरात्रि 2017 में किस दिन किस देवी की पूजा होगी
28, 2017 : नवरात्रा के पहले दिन घट स्थापना की जाती है, इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। पर्वतराज हिमालय के घर में पुत्री के रूप में जन्म लेने के कारण इनका नाम ‘शैलपुत्री’ पड़ा। इनकी उपासना से विशेष फल की प्राप्ति होती है।
29, 2017 : नवरात्रि के दूसरे दिन ब्रहमचारिणी की पूजा की जाती है। ब्रहम का अर्थ होता है तपस्या आैर चारिणी यानि आचरण करने वाली। इस प्रकार ब्रहमचारिणी का अर्थ हुआ तप का आचरण करने वाली। इनकी उपासना से मनुष्य में तप, त्याग, सदाचार आैर संयम की वृद्घि होती है।
30, 2017 : नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघटा की पूजा का विधान है। इनके घंटे की ध्वनि हमेशा अपने भक्तों की रक्षा करती है। इनकी कृपा से समस्त पापों आैर बाधाआें का नाश होता है। प्रसिद्घि आैर सम्मान के लिए इस मंत्र का जाप करें:
31, 2017: नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की उपासना की जाती है। इनकी पूजा से सिद्घियाें की प्राप्ति एवं आयु-यश में वृद्घि होती है। मुश्किलों से बाहर आने, अच्छे स्वास्थ्य आैर समृद्घि के लिए इस मंत्र का जाप करें:
01, 2017: पांचवें दिन स्कंदमाता को पूजा जाता है। कार्तिकेय की माता होने के कारण इन्हें स्कंदमाता के नाम से जाना जाता है। इनकी कृपा से ज्ञान-प्राप्ति होती है। इच्छाअों की पूर्ति के लिए इस मंत्र का जाप करें:
02, 2017: नवरात्रि के छठें दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। महर्षि कात्यायन की पुत्री के रूप में जन्म लेने के कारण इनका नाम कात्यायनी पड़ा। इनकी कृपा से रोग,शोक, संताप नष्ट होते है।
03, 2017: नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा का विधान है। ये माता का सबसे भयंकर रूप है लेकिन इनकी पूजा सदैव शुभ फल देती है, इनके स्मरण से भक्त भयमुक्त हो जाता है। ये ग्रह-बाधाआें को भी दूर करने वाली है।
04, 2017: नवरात्रि के आठवें दिन जिनकी उपासना की जाती है वो है महागौरी। इनकी पूजा-अर्चना से भक्तों से सभी पाप धुल हो जाते है।
05, 2017: नवरात्रि के अंतिम दिन मां सिद्घिदात्री की पूजा की जाती है। इस दिन सच्चे मन से मां की पूजा-अर्चना करने से भक्त को सभी सिद्घियों की प्राप्ति होती है।
Source ganesha

Share this story