डेढ़ करोड़ की पेट्रोल कार में एक लीटर डीजल डलवाया जानिए उसके बाद क्या

डेढ़ करोड़ की पेट्रोल कार में एक लीटर डीजल डलवाया जानिए उसके बाद क्या

डेस्क---पेट्रोल की कीमत हमेशा ही डीज़ल से ज़्यादा होती है. लेकिन कर्नाटक में पेट्रोल की कीमत करीब 76 रुपये है और डीज़ल 63 रुपये है. मंगलूरु के विधयाक मोहिउद्दीन बावा को डीज़ल काफ़ी ज़्यादा महंगा पड़ गया.महंगे से मेरा मतलब हज़ार, दो हज़ार नहीं है, बल्कि करोड़ों में है. ख़बर के अनुसार Bava कई कंपनियों के मालिक भी हैं उन्होंने हाल ही में लॉन्च हुई कार Volvo XC90 T9 खरीदी इस कार की कीमत 1 करोड़ 65 लाख रुपये है.

विधायक साहब ने ये कार अपने बेटे के लिए ली थी बेटा जब इस कार में पेट्रोल भरवाने गया, तो वहां के स्टाफ़ ने इस पेट्रोल कार में डीज़ल डाल दिया. फिर क्या गाड़ी का इंजन बिलकुल बंद हो गयाअभी इस कार को बेंगलुरू भेजा गया है जहां इसका टैंक साफ़ किया जाएगा पेट्रोल पंप स्टाफ़ ने अपनी गलती मानी और इसके लिए माफ़ी भी मांगी इस गलती को विधायक साहब ने बड़े आराम से सम्भाला और कहा कि गलती इंसान से ही होती है.

लेकिन इस गलती से विधायक साहब को करोड़ों का चूना लग सकता था. खैर, टैंक की सफ़ाई के बाद भी ये गलती उन्हें सस्ती तो हरगिज़ नहीं पड़ेगी |


Share this story