वादा अपनाने का पहले कराया हलाला फिर कर दिया इनकार

वादा अपनाने का पहले कराया हलाला फिर कर दिया इनकार

लखनऊ -ट्रिपल तलाक का मामला आज कल पूरे देश मे छाया हुआ है। कही इसको खत्म करने को लेकर महिलाएं आवाज उठा रही है तो वहीं कही कोई पीड़िता सरकार से न्याय की गुहार लगा रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच में सामने आया है। जहां पहले कोर्ट में शादी करने के बाद महिला को तलाक दिया जाता है और फिर उसे हलाला करने के लिए मजबूर किया जाता है।और तो और हलाला के बाद भी उस महिला का शौहर उसे अब एक्सेप्ट नहीं कर रहा है।

क्या कहा पीड़ित महिला ने
१७ साल की उम्र में कॉर्ट में शादी हुई । ससुराल वाले बहुत परेशान किया करते थे मुझे । एक दिन अचानक ससुराल वाले मुझे और मेरे पति को पीटा मेरे गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गयी । फिर ससुराल वालों ने ज़बरन मुझे अपने पति से अलग करवाया । फिर में थाना गयी शिकायत करने तो थाने पर मेरे पति मौलाना और वक़ील के साथ थाने आए और सुलह के नाम पर मुझसे कोरे काग़ज़ पर दस्तखत करवा दिया और फिर उस पर पति के वक़ील ने ये लिख दिया कि इन्होंने तलाक़ ले लिया है । फिर मुझे कहा की तुम हलाला करोगी तो फिर से अपनाएँगे पर उसके बाद भी मुझे नहीं अपनाया गया । में चाहती हूँ हमारी जैसे पीड़ित महिलाओं की मदद्द हो । में तो लगतार अपनी परेशानियों को लेकर चली रही हुँ पर मुझे नहीं पता की कहाँ जाए की मुझे न्याय मिल सके।

नाकाम है पर्सनल लॉ बोर्ड
शाहिस्ता अम्बर ने बताया - ऑल इंडिया पर्सनल ला बोर्ड ये १९७२ में बना था । और की निकाह ,तलाक़ और विरासत के नाम से बना था जो पूरी तरह नाकाम हो चुका है । २००५ में महिला पर्सनल लव बोर्ड गठन करके आवाज़ उठायी की महिला अब चुप नहीं रहेंगी इन इस्लाम क़ानून के ख़िलाफ़ जो तलाक़ हो रहे है इंटर्नेट , वट्स ऐप , ई मेल पर इसको मौलाना लोग वैलिड मान लेते है ये बिलकुल भी सही नहीं है । दूसरे मुल्क भी इस्लाम को फ़ॉलो कर रहे है पर वहाँ ऐसे कोई नियम को महत्व नहीं है । मुस्लिम पर्सनल लव बोर्ड दावा करता था की तलाक़ का कोई मसला ही नहीं है। और ये भी कहा जाता था की महिला पर्सनल लॉ बॉर्ड झुठे आरोप लगा रही है। जब केन्द्र में और राज्य में सरकार आयी तो पीड़ित महिलाएँ अपने उपर हुए ज़ुल्मों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रही है ।
तलाक़ हो रहे है वट्स ऐप पर कही कोई कमिश्नर तलाक़ दे रहा है । एक पीड़ित मेरे पास आयी जिसकी शादी कॉर्ट में हुई और उसका तलाक़ पुलिस थाने में करवाया गया धोखे से । ये लड़की बहराइच की है इसको थाने पे धोखे से बुलाया और क़ाज़ी और वक़ील के मिलीभगत से कोरे काग़ज़ पर हस्ताक्षर करवा कर तलाक़ करवा दिया और हलाला भी करवाया । क़ानून के साथ खिलवाड़ हो रहा है । हम चाहते है मुख्यमंत्री हमारी बातों को सुने ।


Share this story