क्या ले आये थे हनुमान जी जो देवभूमि के इस इलाके के लोग नहीं करते है उनकी पूजा

क्या ले आये थे हनुमान जी जो देवभूमि के इस इलाके के लोग नहीं करते है उनकी पूजा

डेस्क - रामायण तो लगभग आप सभी ने सुनी व देखि होगी, लक्ष्मण जी जब मुर्चित हो गए थे तब हनुमान जी उनके लिए संजीवनी बूटी उठा लाये थे इसी से जुडी कहानी आज हम आपको बताने जा रहे है, आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहाँ के लोग भगवान् हनुमान जी से नाराज है और उनकी पूजा नहीं करते है, जी हां ये सच है की हिंदुवो की आस्था के प्रतीक भगवान् राम के परम भक्त हनुमान की पूजा उत्तराखंड के चमोली जिले में एक ऐसा गाँव है जहाँ पर आज भी हनुमान जी की पूजा नहीं करते है वहां के लोग.यहां के लोग मानते हैं कि संजीवनी बूटी के लिए #Hanuman जी 'द्रोणगिरी पर्वत' का एक हिस्सा उठाकर ले गए थे. इसी बात से गांव के लोगों में नाराजगी है. गांववालों का कहना है कि वे उनकी संजीवनी बूटी चुरा ले गए थे.द्रोणगिरी पर्वत पर बसे होने की वजह से इसका नाम 'द्रोणगिरी गांव' पड़ा है.


Share this story